- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मनपा चुनाव - मतदाता सूची पर अब 3...
Mumbai News: मनपा चुनाव - मतदाता सूची पर अब 3 दिसंबर तक दर्ज कराया जा सकेगा सुझाव और आपत्तियां

- विपक्ष के दबाव के बाद राज्य चुनाव आयोग ने बढ़ाई अवधि!
- मतदाता सूची पर अब 3 दिसंबर तक दर्ज कराया जा सकेगा सुझाव और आपत्तियां
Mumbai News. विपक्ष दलों के दबाव के बाद राज्य चुनाव आयोग ने मुंबई सहित 29 महानगर पालिकाओं के चुनाव के लिए मतदाता सूची संबंधित कार्यक्रम की तारीखों में तीसरी बार संशोधित किया है। महानगर पालिकाओं के चुनाव के लिए प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची पर सुझाव देने और आपत्तियां दर्ज कराने की अवधि को बढ़ाकर 3 दिसंबर कर दी गई है। यह अवधि 27 नवंबर को ही खत्म हो रही थी। नए आदेश के अनुसार वार्डवार मतदाता सूची पर दाखिल आपत्तियों पर फैसला लेकर अंतिम मतदाता सूची 5 दिसंबर के बजाय अब 10 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी। मतदान केंद्र स्थल पर मतदाता सूची 8 दिसंबर के बदले 15 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी। मतदान केंद्रवार मतदाता सूची 12 दिसंबर के ऐवज में अब 22 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी। इससे पहले शिवसेना (उद्धव) और मनसे ने राज्य चुनाव आयोग से प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची पर सुझाव और आपत्तियां दर्ज कराने के लिए सात दिन की अवधि को बढ़ाकर 21 दिन देने की मांग की थी। इसके बाद कांग्रेस ने भी राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अवधि को 15 दिन के लिए बढ़ाने की मांग की थी। मुंबई समेत सभी महानगर पालिकाओं के चुनाव के लिए प्रारूप मतदाता सूची 20 नवंबर को प्रकाशित की गई थी।
Created On :   26 Nov 2025 10:49 PM IST












