महाराष्ट्र: मुंबई पुलिस ने पूर्व प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेड़कर के ड्राइवर को रोड रेज केस में गिरफ्तार किया

मुंबई पुलिस ने पूर्व प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेड़कर के ड्राइवर को रोड रेज केस में गिरफ्तार किया
  • नवी मुंबई पुलिस ने एसयूवी सवार लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था
  • एसयूवी में सवार दो लोगों ने ट्रक चालक का अपहरण कर लिया था
  • जांच के दौरान ड्राइवर की संलिप्तता सामने आने पर उसे हिरासत में लिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने पूर्व प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेड़कर के ड्राइवर को रोड रेज केस में गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कुछ दिन पहले नवी मुंबई में रोड रेज की घटना के बाद एसयूवी में सवार दो लोगों ने ट्रक चालक का अपहरण कर लिया था। बाद में पुलिस को वह शख्स पूजा खेड़कर के घर से मिला था। पूजा खेड़कर पर सिविल सेवा परीक्षा में हेराफेरी और ओबीसी व दिव्यांग आरक्षित कोटे का गलत तरीके से लाभ उठाने का आरोप है।

मुंबई पुलिस ने मीडिया को बताया कि जांच के दौरान ड्राइवर की संलिप्तता सामने आने पर उसे हिरासत में लिया गया। पुलिस ने पूजा खेड़कर की मां मनोरमा खेड़कर के खिलाफ तलाशी अभियान में बाधा डालने का आरोप लगाया, जबकि एसयूवी सवार लोगों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया था।

पुलिस ने जानकारी दी कि एसयूवी में सवार दो लोगों ने ट्रक चालक के अपहरण की वारदात को शनिवार शाम को मुंबई से सटे नवी मुंबई टाउनशिप में मुलुंड-ऐरोली रोड पर उस समय हुआ, जब 22 वर्षीय प्रह्लाद कुमार अपना कंक्रीट मिक्सर ट्रक लेकर जा रहे थे।

ट्रक एक वाहन से टकरा गया, जिसके बाद कुमार और एसयूवी में सवार दो लोगों के बीच बहस हो गई। इसके बाद एसयूवी सवार लोगों ने चालक को पुलिस थाने ले जाने के बहाने जबरन अपनी गाड़ी में बिठा लिया और मौके से रफूचक्कू हो गए। पुलिस अधिकारी ने कहा, हमने गाड़ी का पीछा किया और पीड़ित को पूजा खेड़कर के बंगले से खोज निकाला। शुरुआत में खेड़कर की मां ने कथित तौर पर पुलिस को घर में घुसने से रोका और उनसे झगड़ा किया। पुलिस टीम घर में घुसने में कामयाब रही। उन्होंने कुमार को वहां से बचाया और उन्हें वापस नवी मुंबई ले आए।

Created On :   20 Sept 2025 10:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story