बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'सरकार बनी तो सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देंगे', चुनाव से पहले तेजस्वी का किसानों के लिए बड़ा ऐलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो सिंचाई के लिए फ्री में बिजली दी जाएगी। यादव ने कहा कि माई-बहन मान योजना के तहत, 14 जनवरी को हम एक साल का वेतन यानी 30,000 रुपये सीधे खातों में डाल देंगे।
यह भी पढ़े -भोजपुरी सुपरस्टार्स में वार-पलटवार! निरहुआ के हमले का RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने दिया जवाब, BJP पर भी साधा निशाना
माई-बहन योजन के तहत क्या मिलेगा?
राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार आने पर धान के लिए एमएसपी के अलावा 300 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा। गेहूं की खरीद पर एमएसपी के अलावा 400 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा। सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त में बिजली दी जाएगी।
तेजस्वी यादव ने कहा कि माई-बहन मान योजना के तहत, 14 जनवरी को हम एक साल का वेतन यानी 30,000 रुपये सीधे खातों में जमा करेंगे। हम सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए उनके गृह कैडर के 70 किलोमीटर के दायरे में ट्रांसफर पोस्टिंग सुनिश्चित करेंगे।
यह भी पढ़े -'बीजेपी हमेशा से कह रही है कि नेहरू और सरदार पटेल में मतभेद' बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस चीफ के बयान पर किया पलटवार
किसानों के लिए बड़ा ऐलान
राजद नेता ने कहा कि हमारा एजेंडा बिहार निर्माण है। हमने किसानों के लिए घोषणा की है कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देंगे। गेहूं और धान के लिए हम एमएसपी के अलावा 300 रुपये और गेहूं के लिए एमएसपी के अलावा 400 रुपये देंगे। 14 जनवरी को हम 'माई बहन मान योजना' के तहत महिलाओं के खातों में 30,000 रुपये जमा करेंगे।
Created On :   4 Nov 2025 11:35 AM IST













