Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ में मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन की हुई भयंकर भिड़ंत, 6 लोगों के मरने की आशंका, कई घायल

छत्तीसगढ़ में मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन की हुई भयंकर भिड़ंत, 6 लोगों के मरने की आशंका, कई घायल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार दोपहर में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। इसमें एक एमईएमयू पैसेंजर ट्रेन का कोच मालगाड़ी से टकरा गया था। ये हादसा बिलासपुर स्टेशन के पास शाम को चार बजे हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस टक्कर में 6 यात्रियों की मौत हुई है और 12 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। टक्कर इतनी ज्यादा तेज थी कि पैसेंजर ट्रेन का एक कोच मालगाड़ी के ऊपर ही चढ़ गया था। रेलवे के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद ही राहत और बचाव काम शुरू हो गया था। रेलवे अधिकारियों ने ये भी बताया था कि, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

रूट पर को कर दिया गया है ब्लॉक

रेलवे का कहना है कि, घटना के कारणों की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है और तकनीकी विशेषज्ञ मौके पर वहीं थे। स्टेशन के आसपास रेल यातायात कुछ वक्त के लिए प्रभावित हुआ था लेकिन फिर स्थिति नॉर्मल करने का प्रयास जारी किया गया है। रेलवे ने मामले की जांच के भी आदेश दिए हैं। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि अभी रूट पर काम हो रहा है। साथ ही कई ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है, या तो रूट चेंज कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से भी अपील की है कि वे, अफवाहों को ना सुनें और सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी लें।

रेलवे ने हेल्पनंबर किया जारी

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने हादसे के बाद ही यात्रियों और परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिसमें, चंपा जंक्शन के लिए 808595652, रायगढ़ के लिए 975248560 और पेंड्रा रोड के लिए 8294730162 जारी किया है।

Created On :   4 Nov 2025 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story