- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- चलते ट्रक में पीछे से भिड़ा मिनी...
Satna News: चलते ट्रक में पीछे से भिड़ा मिनी ट्रक, चालक समेत 2 की मौत

- पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मिनी ट्रक रीवा से कटनी तरफ जा रहा था।
- पलक झपकते ही मिनी ट्रक सामने जा रहे ट्रक में पीछे से भिड़ गया।
Satna News: मैहर जिले के अमरपाटन थाना अंतर्गत एनएच-30 बाइपास मार्ग में सोमवार को सुबह तकरीबन 7 बजे चलते ट्रक में पीछे से मिनी ट्रक क्रमांक एमएच 48 बीएम 1483 भिड़ गया। सडक़ हादसे में मिनी ट्रक के खलासी मोहम्मद शुभान अली पिता शोहरब अली 50 वर्ष निवासी आजमगढ़ उत्तर प्रदेश की जहां मौके पर मौत हो गई।
वहीं गंभीर हालत में घायल चालक इंद्रराज यादव पिता शोभराम यादव 58 वर्ष निवासी जौनपुर उत्तर प्रदेश को सिविल अस्पताल अमरपाटन से मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच कर रही है।
खलासी चला रहा था वाहन
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मिनी ट्रक रीवा से कटनी तरफ जा रहा था। खलासी मोहम्मद शुभान अली वाहन चला रहा था, जबकि चालक इंद्रराज यादव बगल में बैठा था। अमरपाटन बाइपास के पास स्थित एक ढाबा के पास जैसे ही मिनी ट्रक पहुंचा उसकी आंख लग गई। पलक झपकते ही मिनी ट्रक सामने जा रहे ट्रक में पीछे से भिड़ गया।
भिड़ंत इतनी तेज थी कि खलासी और चालक दोनों केबिन में फंस गए। राहगीरों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी की मदद से दोनों को केबिन से बाहर निकाला गया।
तब तक मोहम्मद शुभान अली की मौत हो चुकी थी। चालक इंद्रराज यादव की हालत गंभीर थी। उसे सिविल अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
Created On :   8 July 2025 1:16 PM IST