Satna News: लेप्टोस्पायरोसिस के 2 मरीज मिले, घर-घर सर्वे के निर्देश

लेप्टोस्पायरोसिस के 2 मरीज मिले, घर-घर सर्वे के निर्देश
  • गांव में घर-घर सर्वे के निर्देश दे दिए गए हैं। नए संदिग्ध मिलेंगे तो जांच कराई जाएगी।
  • मैहर के बरहिया में लेप्टोस्पायरोसिस बीमारी के दो मरीज मिले थे जो अब स्वस्थ हैं।
  • सर्वे के दौरान मिलने वाले संदिग्ध रोगियों के सैंपल जांच के लिए एम्स भोपाल भेजे जाएंगे।

Satna News: मैहर जिले के बरहिया गांव में लेप्टोस्पायरोसिस बीमारी से पीडि़त 2 मरीज सामने आए हैं। हालांकि दोनों मरीज अब स्वस्थ हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर गांव में घर-घर सर्वे के निर्देश दिए हैं। बरहिया उप स्वास्थ्य केन्द्र के कम्यूनिटी हेल्थ ऑफीसर (सीएचओ) के साथ संबंधित एएनएम और आशा कार्यकर्ता को सर्वे कर संदिग्ध रोगियों के ब्लड सैंपल कलेक्ट करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सर्वे के दौरान मिलने वाले संदिग्ध रोगियों के सैंपल जांच के लिए एम्स भोपाल भेजे जाएंगे। वर्ष 2025 में लेप्टोस्पायरोसिस बीमारी के ये पहले केस हैं। हालांकि पिछले वर्षों में भी जिले में इस बीमारी से पीडि़त मरीज मिल चुके हैं।

स्क्रीनिंग में आए पकड़ में

जानकारी के मुताबिक 22 जून को बुखार से पीडि़त बरहिया गांव के दो पेशेन्ट इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे। रोगियों में लेप्टोस्पायरोसिस के लक्षण दिखने के बाद सैंपल जांच के लिए एम्स भोपाल भेजे गए थे, जहां से रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर प्रदीप गौतम ने गांव पहुंचकर मरीजों से जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि 4 साल पहले सतना सहित जबलपुर, दमोह, पन्ना और शहडोल जिलों में इस बीमारी से पीडि़त मरीज मिलने के बाद अलर्ट जारी किया गया था।

जानें क्या है बीमारी

एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ प्रदीप गौतम ने बताया कि लेप्टोस्पायरोसिस वैक्टीरियल इन्फेक्शन से संबंधित बीमारी है जो लेप्टोस्पायरा वैक्टीरिया से फैलती है। ये बीमारी चूहों के यूरिन से फैलती है। जो चूहे खेतों में रहते हैं, उनसे संक्रमण का अधिक खतरा रहता है। चूहों में भले ही संक्रमण के लक्षण नहीं दिखते, लेकिन लोगों को ये वैक्टीरिया प्रभावित कर देता है।

डॉक्टर बताते हैं कि बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है। लेप्टोस्पायरोसिस के अधिकांश मामलों में परेशानी तो होती है, लेकिन बीमारी घातक नहीं होती। जरूरी है कि समय से इलाज कराया जाए।

प्रमुख लक्षण एक नजर में

तेज बुखार के साथ शरीर में चकत्ते

सिर दर्द और उल्टी

दस्त की समस्या

आंखें लाल हो जाना

पीलिया के लक्षण आना

ऐसे करें बचाव

नंगे पैर नहीं घूमें

चोट लगी हो तो बांधकर रखें

साफ-सफाई रखें

लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क करें

घर में चूहे न आएं ऐसे प्रबंध करें

इनका कहना है।

मैहर के बरहिया में लेप्टोस्पायरोसिस बीमारी के दो मरीज मिले थे जो अब स्वस्थ हैं। गांव में घर-घर सर्वे के निर्देश दे दिए गए हैं। नए संदिग्ध मिलेंगे तो जांच कराई जाएगी।

डॉ एलके तिवारी, सीएमएचओ

Created On :   7 July 2025 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story