Satna News: युवती को खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोपी गिरफ्तार

युवती को खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोपी गिरफ्तार
  • शादी का वादा कर किया दैहिक शोषण, सुसाइड नोट से हुआ खुलासा
  • आरोपी को गुरुवार सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Satna News: शादी का वादा कर युवती का दैहिक शोषण करने और उसे खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि 10 अप्रैल 2025 को मुख्त्यारगंज में किराये का कमरा लेकर रहने वाली एक युवती ने जहरीला पदार्थ निगल कर खुदकुशी कर ली थी, जिस पर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की गई।

इसी दौरान कमरे की तलाशी लेने पर एक सुसाइड नोट बरामद हो गया, जिसमें मृतिका ने प्रदीप पासवान उर्फ पिंटू उर्फ लाला पुत्र स्वर्गीय संजय पासवान 24 वर्ष, निवासी हनुमान नगर-नईबस्ती, थाना कोलगवां, के द्वारा शादी का वादा कर काफी समय तक दैहिक शोषण करने और फिर रिश्ता तोड़ लेने की वजह से जान देने की बात लिखी थी।

तब दर्ज किया अपराध

उक्त सुसाइड नोट का परीक्षण कराने के बाद बीएनएस की धारा 108 और 69 के तहत कायमी कर आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई, मगर वह फरार हो गया। ऐसे में 4 माह तक संभावित ठिकानों पर खोजबीन जारी रही और बुधवार को मुखबिर से मिली सूचना पर उसे पकड़ लिया गया। आरोपी को गुरुवार सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Created On :   21 Aug 2025 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story