Satna News: चाणक्यपुरी गोलीकांड, गोलीबारी करवाने के मास्टरमाइंड की जमानत खारिज

चाणक्यपुरी गोलीकांड, गोलीबारी करवाने के मास्टरमाइंड की जमानत खारिज
मामले में आरोपी की ओर से जमानत के लिए याचिका दाखिल कर कहा गया था कि उसे प्रकरण में झूठा फंसाया गया है

Satna News: फर्नीचर व्यापारी के चाणक्यपुरी कॉलोनी स्थित घर में दिनदहाड़े गुंडे बुलाकर गोलीबारी करवाने के मास्टरमाइंड हुंडी दलाल कमल माटा की नियमित जमानत याचिका अदालत ने सुनवाई के बाद निरस्त कर दी है। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश मानवेन्द्र प्रताप सिंह की कोर्ट ने प्रकरण की विवेचना और जमानत प्रदान किए जाने की स्थिति में समाज पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव का हवाला देते हुए आरोपी को जमानत देने से इनकार किया है।

मामले में शासन की ओर से एजीपी उमेश कुमार शर्मा ने पक्ष रखा, जबकि फरियादी भागवत प्रसाद गुप्ता की ओर से अधिवक्ता अरुण सेन ने लिखित विरोध दर्ज करा तर्क प्रस्तुत किए। फरियादी के अधिवक्ता श्री सेन ने बताया कि आरोपी, फरियादी का पड़ोसी है और उसी ने साजिश कर घर की रेकी कराकर घटना को 3 अगस्त 2025 को अंजाम दिया है और गुमराह करने के लिए गाडिय़ों के नंबर प्लेट बार-बार बदलकर जालसाजी की गई है।

रिपोर्ट पर कोलगवां थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 296, 103, 3/5, 61 और आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसी मामले में आरोपी की ओर से जमानत के लिए याचिका दाखिल कर कहा गया था कि उसे प्रकरण में झूठा फंसाया गया है, जमीनी विवाद है, पैसा न देना पड़े, इसलिए उसे झूठे मुकदमे में फंसा दिया है। फरियादी ने स्वयं गुंडे बुलाकर गोलियां चलवाई है।

Created On :   20 Aug 2025 12:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story