- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- किराना दुकान में फ्रीजर का...
Satna News: किराना दुकान में फ्रीजर का कम्प्रेशर फटने से भडक़ी आग, भारी नुकसान

- अंदर रखे फ्रीजर के कंप्रेसर में ब्लास्ट होने के कारण आग एकदम से फैल गई।
- पीड़ित ने डायल 100 पर फोन कर फायर ब्रिगेड को भेजने का आग्रह किया
Satna News: सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत लोहरौरा गांव की एक किराना दुकान में आग लगने के बाद फ्रीजर में ब्लास्ट से भारी नुकसान हो गया, जिस पर अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि विनीत गुप्ता उर्फ रिंकू ने हमेशा की तरह रविवार रात को दुकान में ताला लगाकर पीछे बने घर में चले गए। देर रात जब सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे, तभी लगभग डेढ़ बजे अचानक धमाके की आवाज से उनकी नींद खुल गई।
तब फौरन ही विनीत बाहर निकले तो दुकानें से लपटें उठती दिखाई दीं, लिहाजा पीड़ित ने डायल 100 पर फोन कर फायर ब्रिगेड को भेजने का आग्रह किया और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए।
3 घंटे तक चली जद्दोजहद
आग इतनी भीषण रही कि एक के बाद एक 4 दमकल वाहनों को मौके पर बुलाकर कई टैंकर पानी की बौछार की गई, तब जाकर 3 घंटे बाद आग काबू में आई। इस घटना में दुकान के अंदर रखा पूरा सामान नष्ट हो गया।
बताया गया है कि अंदर रखे फ्रीजर के कंप्रेसर में ब्लास्ट होने के कारण आग एकदम से फैल गई। गनीमत रही कि लपटें पीछे बने घर तक नहीं पहुंची, वरना जन-धन की बड़ी हानि हो सकती थी।
Created On :   19 Aug 2025 12:46 PM IST