Satna News: 15 लाख के मवेशियों से लोड कंटेनर ट्रक जब्त, जबलपुर के 2 आरोपी गिरफ्तार

15 लाख के मवेशियों से लोड कंटेनर ट्रक जब्त, जबलपुर के 2 आरोपी गिरफ्तार
  • 15 लाख के मवेशियों से लोड कंटेनर ट्रक जब्त
  • जबलपुर के 2 आरोपी गिरफ्तार

Satna News: चित्रकूट पुलिस ने उत्तर प्रदेश जा रहे भैंस-पडा से लोड कंटेनर ट्रक को जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, बरामद मवेशियों और वाहन की कुल कीमत 35 लाख रुपए निकाली गई है। दोनों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है। टीआई डीआर शर्मा ने बताया कि रविवार देर रात को मुखबिर से सूचना मिलने पर हनुमान धारा बाइपास मोड़ पर नाकाबंदी कर वाहन क्रमांक एमएच 40 बीजी 7433 को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर ऊपरी हिस्से में भूसी और निचले भाग में क्रूरता पूर्वक चढ़ाए गए 47 भैंस-पडा हाथ लगे।

नहीं पेश कर पाए जरूरी कागज

तब चालक नितिन पुत्र रामशंकर सेन 24 वर्ष, निवासी इमलिया मोड़ थाना आधारताल और पवन पुत्र कोदूलाल वर्मन 28 वर्ष, निवासी भट्ठा मोहल्ला, थाना पनागर, जिला जबलपुर, से पशुओं के परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, मगर उनके पास कोई कागज नहीं मिला। ऐसे में वाहन जब्त कर थाने लाया गया, जहां मवेशियों को उतारकर गोशाला भेज दिया गया, तो वहीं आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। जब्त मवेशियों का बाजार मूल्य 15 लाख और कंटेनर ट्रक की कीमत 20 लाख रुपए निकाली गई। पकड़े गए आरोपियों से पशुओं के अवैध परिवहन में लिप्त अन्य लोगों के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Created On :   19 Aug 2025 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story