- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- रीवा पुलिस की गोल्ड लोन कंपनी में...
Satna News: रीवा पुलिस की गोल्ड लोन कंपनी में दबिश, बरामद की ज्वेलरी

- नाबालिग को शादी का झांसा देकर जैतवारा के युवक ने ऐंठ लिए थे गहने
- पूछताछ में आरोपी ने ठगी से हासिल गहनों को एक प्राइवेट बैंक में गहन रखकर गोल्ड लोन लेने का खुलासा किया।
Satna News: नाबालिग से सोने के गहनों की ठगी करने के आरोपी की निशानदेही पर रीवा पुलिस ने बस स्टैंड स्थित गोल्ड लोन कंपनी में दबिश देकर 3 अंगूठियां बरामद कर ली हैं। बैकुंठपुर टीआई जेपी पटेल ने बताया कि आरोपी शुभम गुप्ता निवासी जैतवारा, ने सोशल मीडिया के जरिए फर्जी नाम का इस्तेमाल कर एक नाबालिग लडक़ी से खुद को पुलिसकर्मी बताकर दोस्ती कर ली और ट्रेनिंग के बाद शादी करने का वादा कर भरोसे में ले लिया।
इसी बीच आरोपी ने शादी से पहले परिवार में एक रस्म का झांसा देते हुए घर से सोने-चांदी के आभूषण मंगाए और काम हो जाने की बात कहते हुए कुछ समय बाद नकली गहने लौटा दिए, पर यह बात लडक़ी को पता नहीं चली। किशोरी ने चुपचाप घर के लॉकर में ज्वेलरी रख दी।
तब सामने आई शिकायत, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
रक्षाबंधन पर्व के समय जब एक लडक़ी के घर की महिलाओं ने पहनने के लिए लॉकर से आभूषण निकाले, तब उनके नकली होने की बात पता चली, हल्ला मचने पर नाबालिग ने सच बता दिया। असलियत पता चलते ही परिजनों ने 13 अगस्त को बैकुंठपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर कायमी कर आरोपी शुभम की तलाश प्रारंभ की गई और मंगलवार को जैतवारा में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिसकर्मी बनकर दिया था झांसा
पूछताछ में आरोपी ने ठगी से हासिल गहनों को एक प्राइवेट बैंक में गहन रखकर गोल्ड लोन लेने का खुलासा किया। ऐसे में बुधवार दोपहर को पुलिस की एक टीम ने बस स्टैंड स्थित गोल्ड लोन कंपनी के कार्यालय में दबिश देकर सोने की 3 अंगूठियां जब्त कर लीं। बताया गया कि कुछ अन्य गहने दूसरी जगह रखे गए हैं, जिनको शीघ्र ही बरामद कर लिया जाएगा। आरोपी ने एक अन्य नाबालिग से गहने ठगने का खुलासा किया है। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Created On :   21 Aug 2025 1:24 PM IST