- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- ड्रेसकोड में नहीं आने पर 4 नर्सिंग,...
Satna News: ड्रेसकोड में नहीं आने पर 4 नर्सिंग, ऑफिसरों को पौधा रोपने की सजा

- ड्रेसकोडमें नहीं आने पर 4 नर्सिंग
- ऑफिसरों को पौधा रोपने की सजा
Satna News: ड्रेसकोड में नहीं रहने पर जिला अस्पताल की 4 नर्सिंग ऑफिसर्स को हॉस्पिटल कैम्पस में ही पौधा रोपने की अनोखी सजा दी गई। इतना ही नहीं पौधों की देखभाल भी इन्हीं नर्सिंग ऑफिसर्स को करनी होगी। दरअसल, जिला अस्पताल का अधिकांश स्टाफ प्रॉपर डे्रसकोड में नहीं आता है। हॉस्पिटल के सहायक प्रबंधक डॉ. धीरेन्द्र वर्मा इस पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। डॉ. वर्मा ने सोमवार को देखा कि मेडिकल रिकॉर्ड डिपार्टमेंट की इंचार्ज नम्रता दुबे, पोस्ट ऑपरेटिव वॉर्ड की प्रभारी प्रियंका गौतम, नर्सिंग ऑफिसर किरण वैद्य एवं निर्मला गुप्ता एप्रिन तो पहनकर आई थीं मगर पूरी तरह से यूनिफॉर्म (डे्रसकोड) में नहीं थीं। इस पर चारों नर्सिंग ऑफिसर्स से अस्पताल परिसर में ही एक-एक पौधा रोपने की सजा दी गई। पौधों के पनपने तक यही नर्सिंग ऑफिसर्स उसको पानी से सिंचित कर उनकी निगरानी करेंगी।
Created On :   19 Aug 2025 2:37 PM IST