- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- तीन दिन की छुट्टी के बाद शुरू हुआ...
Panna News: तीन दिन की छुट्टी के बाद शुरू हुआ खाद वितरण, किसानी की उमड़ी भीड़, अव्यवस्था का अलाम तपती दोपहर में पीने का पानी भी नसीब नहीं

- तीन दिन की छुट्टी के बाद शुरू हुआ खाद वितरण
- किसानी की उमड़ी भीड़
- अव्यवस्था का अलाम तपती दोपहर में पीने का पानी भी नसीब नहीं
Panna News: तीन दिन की छुट्टी के बाद जैसे ही खाद वितरण केंद्र खुला किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही लंबी कतारें लग गईं और दोपहर तक अव्यवस्था का आलम देखने को मिला। किसान तपती धूप में घंटों इंतजार करते रहे लेकिन बुनियादी सुविधाओं का अभाव साफ नजऱ आया। स्थिति यह रही कि प्यास से बेहाल किसानों को पीने के लिए पानी तक नसीब नहीं हुआ। गर्मी और अव्यवस्था से परेशान किसानों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि वितरण व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो भविष्य में और बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है।
एकल खिडक़ी में मेले जैसी भीड़
रैपुरा डबल रैक खाद वितरण केंद्र में मात्र एक एकल खिडक़ी होने से हमेशा ही अव्यस्था बनी रहती है। जिससे किसानों को घंटों के बजाय दो तीन दिनों तक का इंतजार करना पड़ता है। सोमवार को विपणन केंद्र रैपुरा में मेले जैसी स्थिति बनी हुई थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई मौजूद नहीं था। महिलाएं, पुरुष और बुजुर्ग घंटों से धक्के खा रहे थे। पूरे विपणन केंद्र में लोगो का तांता लगा रहा। मामले को प्र्रभारी एसडीएम शाहनगर प्रतीक्षा जैन के संज्ञान में लाया। जिसके बाद प्रशसानिक अमले के साथ पुलिस बल पहुंचा तब जाकर व्यवस्था बन पाई एवं किसानों को सुचारू रूप से खाद वितरण प्रारंभ हुआ।
Created On :   19 Aug 2025 2:12 PM IST