- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- संविधान दिवस पर वन विभाग द्वारा...
Panna News: संविधान दिवस पर वन विभाग द्वारा बच्चों को दिलाया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

Panna News: दक्षिण वनमण्डल की मोहन्द्रा रेंज अंतर्गत 26 नवंबर 2025 को संविधान दिवस के अवसर पर पीएम श्री हायर सेकेंडरी स्कूल कुंवरपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया तथा उन्हें संविधान के महत्व एवं उसके मूल सिद्धांतों के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के दौरान वन विभाग से संबंधित अनुच्छेद 51(छ) पर विशेष चर्चा की गई जिनके माध्यम से नागरिकों को वन, वन्य प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारियों का बोध कराया गया।
बच्चों को वन एवं वन्यजीवों की रक्षा का संकल्प दिलवाया गया तथा उनके बीच पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर परिक्षेत्र सहायक प्रकाश कुमार गुप्ता, पश्चिम मोहन्द्रा बीट गार्ड जगदीश प्रसाद अहिरवार एवं सिंगवारा बीट गार्ड रामदयाल सूत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में जगदीश प्रसाद अहिरवार द्वारा संविधान की प्रस्तावना पर आधारित एक प्रेरक गीत प्रस्तुत किया गया जिसने बच्चों में संविधान एवं पर्यावरण दोनों के प्रति जागरूकता और उत्साह पैदा किया।
Created On :   27 Nov 2025 1:31 PM IST














