- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अधीक्षण अभियंता ने किया सलेहा...
Panna News: अधीक्षण अभियंता ने किया सलेहा विद्युत वितरण केन्द्र का निरीक्षण

Panna News: विद्युत विभाग संभाग पन्ना के अधीक्षण अभियंता प्रमोद कुमार गेदाम द्वारा सलेहा विद्युत वितरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा की मध्य प्रदेश शासन ऊर्जा विभाग में चलाई जा रही समाधान योजना का प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इसका लाभ पहुंचाए। धरती आभा योजना के तहत अनुसूचित जनजाति के उत्थान के लिए चयनित ग्रामों में विद्युतीकरण कार्य जल्द से जल्द लाभार्थी उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन जारी करना सुनिश्चित करें। लाइनमैन रजिस्टर में लाइनमैन के द्वारा प्रतिदिन किए गए कार्यों की एंट्री होना चाहिए एवं वितरण केंद्र प्रभारी को इसको प्रतिदिन रिव्यू करना चाहिए। अटेंडेंस रजिस्टर में जानकारी सही दर्ज करें।
सीएम हेल्प लाइन एवं 1912 पर प्रतिदिन शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें। राजस्व वृद्धि हेतु नॉन पेइंग कंज्यूमर की लिस्ट पर कार्य करें। अस्थाई पंप कनेक्शन विलेज एवं लाइनमैन हेडक्वार्टर वाइस चेक करे और यह सुनिश्चित करे कि अस्थाई पंप पिछले वर्ष की तुलना में किसी भी हालत में कम न हो। विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु सही समय पर प्रोपर मेंटेनेंस करवाए। फेल्ड एरिया स्टोर रिटर्न करे। ऐप में शटडाउन की एंट्री करके ही मेंटेनेंस का कार्य करें। साथ ही उपभोक्ताओं की समस्या का निराकरण समय सीमा में किया जाये।
यह भी पढ़े -दिव्य पालकी में भाई लक्ष्मण संग दूल्हा बन विराजे रामलला, राम विवाह उत्सव पर पन्ना में निकली भगवान की भव्य बारात
Created On :   27 Nov 2025 1:26 PM IST













