Panna News: साइकिलिंग में स्वर्ण और कांस्य, रोप स्किपिंग में रजत, स्कूल शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चमके पन्ना के सितारे

साइकिलिंग में स्वर्ण और कांस्य, रोप स्किपिंग में रजत, स्कूल शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चमके पन्ना के सितारे
पन्ना शहर के संदीपनी विद्यालय के तीन प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वधान में बालाघाट जिले में आयोजित ६९वीं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में साइकिलिंग प्रतियोगिता और रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पन्ना जिले का नाम रोशन किया है।

Panna News: पन्ना शहर के संदीपनी विद्यालय के तीन प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वधान में बालाघाट जिले में आयोजित ६९वीं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में साइकिलिंग प्रतियोगिता और रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए पन्ना जिले का नाम रोशन किया है। संदीपनी विद्यालय में कक्षा १२वीं के छात्र बलराम यादव ने साइकिलिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव हासिल किया।इसी प्रतियोगिता में संस्था के कक्षा 10वीं के छात्र कृष्णा रैकवार ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता। वहीं 69वीं राज्य स्तरीय रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में संस्था की कक्षा 10 जी की छात्रा गौरी सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक अपने नाम किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे, विद्यालय के प्राचार्य, खेल शिक्षक तथा समस्त शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विजयी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


Created On :   27 Nov 2025 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story