- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- युवक के सिर पर लोहे की रॉड से हमला,...
Panna News: युवक के सिर पर लोहे की रॉड से हमला, घायल अस्पताल में भर्ती, बारात में कहासुनी बनी विवाद का कारण

Panna News: शादी समारोह में हुई मामूली कहासुनी खूनी विवाद में बदल गई। बांदा जिले से पन्ना अपने दोस्त की शादी में आया युवक लोहे की रॉड से घायल हो गया। रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फरियादी युवक अनुज श्रीवास पिता रमेश शंकर उम्र २० वर्ष निवासी मंगलम मैरिज हाउस के समाने अर्दली बाजार कटरा बलखंटी नाका बांदा उत्तर प्रदेश ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक २१ नवम्बर को अपने मित्र अखिलेश रैकवार की शादी में शामिल होने पन्ना आया था। उसी दौरान उसका विवाद शेखू पिता शरीफ निवासी कटरा बांदा से हो गया था जो मौके पर ही सुलझ गया था। रात करीब 12:30 बजे शेखू और उसका एक अज्ञात साथी अनुज के पास पहुंचे और घूमने के बहाने उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया।
यह भी पढ़े -साइकिलिंग में स्वर्ण और कांस्य, रोप स्किपिंग में रजत, स्कूल शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चमके पन्ना के सितारे
मदर टेरेसा अस्पताल के सामने कुशवाहा ढाबा के पास पहुंचते ही शेखू ने अनुज से गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ा कि शेखू ने गाड़ी में रखी लोहे की रॉड निकालकर अनुज के सिर पर वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर अनुज का दोस्त धर्मेन्द्र श्रीवास और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे बचाया। हमलावर वहाँ से धमकी देते हुए भाग निकले कि अगर रिपोर्ट कर दी तो जान से खत्म कर देंगे।फरियादी ने पुलिस को बताया कि जिला अस्पताल पन्ना में उसका इलाज हुआ और डर के कारण वह अपने घर बांदा चला गया तथा २४ नम्बर को अपने पिता के साथ पन्ना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने आया। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियो के विरूद्ध बीएनएस की धारा २९६, ११५(२), ३५१(३), ३(५) के तहत मामला दर्ज करके विवेचना में लिया गया है।
Created On :   27 Nov 2025 4:49 PM IST













