- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पांच वर्ष की गारंटी वाली सड़क दो...
Panna News: पांच वर्ष की गारंटी वाली सड़क दो साल में हुई जर्जर, जगह-जगह बने गढ्ढे, हादसों को दे रहे आमंत्रण

Panna News: देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की गांव-गांव को शहरों से जोडऩे के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना की संकल्पना पर देशभर में लाखों गांवों को प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना से जोड़ा गया और आज भी लगातार शासन प्रशासन के द्वारा गांव-गांव में सडक़ों की मरम्मत और गांवों में सडक़ बनाने का कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत किया जा रहा है लेकिन अब इस तरह की पारदर्शी योजना भी भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी है। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना से पवई से सुनवारी, जयपालनगर होते हुए मुरकुछु तक बनाए गए लगभग 938 लाख रुपए की लागत से 22 किलोमीटर लंबे सडक़ मार्ग जिसको बने हुए अभी दो वर्ष भी नहीं हुए हैं और सडक़ जर्जर हो चुकी है।
सडक़ में जगह जगह बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए हैं जो हादसों और दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं। ऐसे में सडक़ की गुणवत्ता पर भी सवाल उठना लाजिमी है जहां ठेकेदार के द्वारा सडक़ निर्माण के बाद 5 वर्ष की गारंटी दी जाती है और यह सडक़ तो गारंटी होने के बावजूद खस्ताहाल हो चुकी है। इसका निर्माण कार्य महाप्रबंधक मध्य प्रदेश ग्राम सडक़ योजना पीआईयू पन्ना के द्वारा ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत किया गया। पवई से निकलते ही करही रोड पर जगह-जगह गढ्ढों में पानी भरा हुआ है। फिसलन होने की वजह से कई बार मोटरसाइकिल सवार दुर्घटनाग्रस्त भी हुए हैं। वहीं अभिराज पैलेस के पास में बना पुल जिसमें बड़े-बड़े गढ्ढे बने हुए हैं जिसकी वजह से आए दिन यातायात समस्या और दुर्घटना होती है।
इनका कहना है
तिराहे से लेकर अभिराज पैलेस नाला एवं गायत्री नगर के आगे तक की सडक में बहुत से गढ्ढे हो गये है जिससे दुर्घटनाएं हो रही है शीघ्र मरम्मत कार्य कराया जाए जिससे हादसे ना हो।
राजदीप नगायच, स्थानीय नागरिक
सडक मेंं पानी बह रहा है जिससे बहुत गढ्ढे हो गये है। गढ्ढों के कारण आवागमन प्रभावित होता है एवं हादसों का डर बना रहता है।
रूप सिंह बागरी, स्थानीय नागरिक ं
Created On :   27 Nov 2025 1:35 PM IST














