- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दिव्य पालकी में भाई लक्ष्मण संग...
Panna News: दिव्य पालकी में भाई लक्ष्मण संग दूल्हा बन विराजे रामलला, राम विवाह उत्सव पर पन्ना में निकली भगवान की भव्य बारात

Panna News: भगवान श्रीराम जी के विवाह उत्सव के पावन अवसर पर विवाह पंचमी मंगलवार की शाम धर्म नगरी पन्ना भक्ति उत्साह और दिव्यता से सरोबार हो उठी। नगर स्थित प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिर से प्रभु श्रीराम की भव्य बारात निकली। दूल्हा बने भगवान और उनके अनुज लक्ष्मण जी की वेद मंत्रों के साथ मंदिर के पुजारियों द्वारा आरती करते हुए पूजा अर्चन की गई और रामलला की शोभा लक्ष्मण जी के साथ पालकी में विराजमान हुई। भगवान के विवाह उत्सव में हर्षित होकर श्रद्धा के साथ पालकी उठाने पहुंचे कहारों ने पालकी उठाई बैण्ड बाजे, ढोल नगाड़े बजने लगे गगन भेदी आतिबाजी की गंूज से भगवान के विवाह उत्सव से नगरवासी हर्षित हो उठे। श्रीराम जी के जय जयकार के साथ ही भगवान की बारात शुरू हुई जिसमें श्रद्धालुओ में बडी संख्या में युवक और युवतियां शामिल थे। बैण्ड बाजो और मधुर गीतो के साथ नृत्य करने लगे। श्रीराम जानकी मंदिर से प्रारंभ हुई बारात का नगर के प्रमुख चौराहों में स्वागत द्वार बनाकर श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया गया भगवान की लोगों द्वारा आदर भाव के साथ आरती उतारी गई। अजयगढ चौराहा, बडा बाजार, गोविन्द जी चौराहा, गणेश मार्केट, कटरा बाजार गांधी चौक सहित जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भगवान का स्वागत किया गया।
यह भी पढ़े -नहर की सफाई नहीं होने से खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे किसान, जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है लोकपाल सागर की नहर, विभाग उदासीन
नगर के ऐतिहासिक मंदिरों की दिव्य झांकियों के हुए दर्शन
भगवान की बारात यात्रा के दौरान जब बारात गोविन्द जी मंदिर पहुंची तो ऐसा प्रतीत हुआ कि स्वयं गोविन्द जी मंदिर में प्रभु गोविन्द जी बल्देव मंदिर पर बल्देव जी और जगदीश स्वामी तिराहे पर भगवान जगन्नाथ स्वामी स्वयं अपनी उपस्थिति से बारात को आलौकिक बना रहे है। जुगल किशोर जी मंदिर पर भगवान जुगलकिशोर सरकार स्वयं प्रभु श्रीराम की बारात में शामिल है जुगल किशोर मंदिर से सांई मंदिर तक पहुंचकर बारात पारंपरिक रूप से महेन्द्र भवन के पिछले गेट के तक पहुंच गई और बारात के आगमन को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर पहुंच गया। महेन्द्र भवन से भगवान की बारात रामजानकी मंदिर पहुंची जहां पर बैण्ड बाजे और आतिबाजी के साथ दूल्हा के रूप में भगवान श्रीराम जी का टीका हुआ और रामसिया के जय जयकारों की गूंज गूंजने लगी। पालकी से भगवान श्रीराम की शोभा लक्ष्मण संग विवाह मण्डप तक पहुंची जहां पर देवी जानकी संग राम विवाह के कार्यक्रम भक्ति भाव के साथ शुरू हो गए। चढावे की रस्म भावंर कन्यादान और पैर पखराई के कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। भगवान के विवाह उत्सव पर बुंदेली गीतो के स्वर उत्सव को आनंदित कर रहे है।
यह भी पढ़े -शत-प्रतिशत एसआईआर कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ हुए सम्मानित, शाल और श्रीफल किया सप्रेम भेंट
Created On :   26 Nov 2025 4:43 PM IST












