- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पीएम आवास की द्वितीय किश्त न मिलने...
Panna News: पीएम आवास की द्वितीय किश्त न मिलने पर जनसुनवाई में पहुंची महिला

Panna News: मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में गुनौर निवासी एक महिला ने अपने पीएम आवास की द्वितीय किश्त न मिलने का आवेदन लेकर पहुंची। आवेदन में आवेदिका बिट्टी बाई पत्नि स्वर्गीय पुरूषोत्तम कोरी निवासी वार्ड क्रमांक ०८ गुनौर ने बताया कि आवेदिका के नाम पर नगर परिषद गुनौर से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृत हुआ है।
यह भी पढ़े -दिव्य पालकी में भाई लक्ष्मण संग दूल्हा बन विराजे रामलला, राम विवाह उत्सव पर पन्ना में निकली भगवान की भव्य बारात
जिसकी एक किश्त उसे करीब डेढ वर्ष पूर्व मिल चुकी है आवेदिका का ०९ फुट ऊंचाई तक का मकान तैयार हो गया है लेकिन अब नगर परिषद द्वारा आवेदिका को दूसरी किश्त नहीं दी जा रही है। जिससे उसके मकान का कार्य रूक गया और मकान की छत नहीं डलवा पा रही है। वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ किसी तरह से तिरपाल डालकर रह रही है। आवेदन के माध्यम से उनसे पीएम आवास की द्वितीय किश्त जारी किये जाने की मांग की है।
Created On :   26 Nov 2025 4:47 PM IST













