- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दो पक्षों में जमकर मारपीट आधा दर्जन...
Panna News: दो पक्षों में जमकर मारपीट आधा दर्जन से अधिक घायल

Panna News: थाना शाहनगर क्षेत्रांतर्गत रगौली गांव में दो पक्षों में आपसी विवाद इतना गहराया की एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के साथ जमकर मारपीट की और टेक्टर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष ने भी लाठी ङन्ङो से जमकर मारपीट की मामले की शिकायत थाना शाहनगर में दोनों पक्षों ने पहुंचकर दर्ज कराई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक फरियादी सुनील चौधरी पिता दशरथ चौधरी 24 वर्ष निवासी रगौली अपने भाई जियालाल चौधरी, राकेश चौधरी, अनिल चौधरी पिता दशरथ चौधरी माता भगून्ती चौधरी के साथ जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 नवम्बर की सुबह ०9 बजे में अपने भाई अनिल चौधरी के आयशर कम्पनी के ट्रेक्टर से खेत की बुवाई करने जा रहा था और ङीलज ङलवाकर आ रहा था तभी घंन्सु चौधरी के घर के पास दशरथ चौधरी 24 वर्ष निवासी रगौली अपने भाई जियालाल चौधरी, राकेश चौधरी, अनिल चौधरी पिता दशरथ चौधरी माता भगून्ती चौधरी के साथ पुरानी बुराई को लेकर चारों लोग हाथ में ङण्ङा लेकर आये और टेक्टर को रूकवाकर अभद्र गाली देने लगे और ट्रेक्टर में तोडफोड शुरू कर दी तभी शोर सुनकर मेरे बङे भाई जियालाल चौधरी, राकेश चौधरी पिता दशरथ चौधरी मां भगुन्ती बाई आ गयी और बीच बचाव करने लगे और सभी के साथ मारपीट करने लगे और भाग गये।
यह भी पढ़े -नहर की सफाई नहीं होने से खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे किसान, जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है लोकपाल सागर की नहर, विभाग उदासीन
पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट के अधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 126(२), 296, 115(२), 118(१), 351(३), 3(५) के तहत मामले दर्ज कर लिया साथ ही दूसरे पक्ष मे भी फरियादी सित्तु चौधरी पिता नन्हु चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई की में रगौली का रहने वाला हू 25नवम्बर की सुबह 10 बजे ङीजल लेने बोरी आया था बोरी से ङीजल लेकर रगौली जा रहा था तभी बरगद के पेङ के पास दशरथ चौधरी, जियालाल चौधरी, सुनील चौधरी मिले जो कहने लगे की तुम्हारे बैलों ने हमारी धान की फसल को चरकर नुकसान किया है। मैं बोला की मैं अपने बैलों को चार दिन से बांध कर रखा हूं क्यों जबरदस्ती गाली-गालौज कर रहे हो इसी बात से गुस्साये सुनील चौधरी ने सिर पर लाठी मार दी तो खून निकलने लगा तो हल्ला सुनकर मेरे भाई फूलचन्द चौधरी आ गया तो दशरथ चौधरी और जियालाल चौधरी सहित तीनों ने मिलकर मारपीट की। फरियादी की रिपोर्ट के अधार पर शाहनगर पुलिस ने दूसरे पक्ष पर भी बीएनएस की धारा 226(२), 296, 115(२), 351(३), 3(५) के तहत मामला दर्ज कर सभी घायलों का ईलाज शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां बीएमओ ङॉ. सर्वेश लोधी ने प्राथमिक उपचार पश्चात पांच लोगों को कटनी रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़े -शत-प्रतिशत एसआईआर कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ हुए सम्मानित, शाल और श्रीफल किया सप्रेम भेंट
इनका कहना है
जानकारी मिली थी रगौली में दो पक्षों मे मारपीट हुयी है सभी घायलों को शाहनगर सामुदायिक केंद्र मे भर्ती कराया गया है। जिनका उपचार कराया जा रहा है। दोनों पक्षों में मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपियों को जल्द ही हिरासत मे लिया जायेगा।
मनोज यादव, थाना प्रभारी शाहनगर
Created On :   26 Nov 2025 4:45 PM IST












