- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शत-प्रतिशत एसआईआर कार्य पूर्ण करने...
Panna News: शत-प्रतिशत एसआईआर कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ हुए सम्मानित, शाल और श्रीफल किया सप्रेम भेंट

Panna News: राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में चल रहे एसआईआर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ और उनके सहायकों को मंगलवार को तहसील कार्यालय पवई में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुश्री समीक्षा जैन तथा तहसीलदार त्रिलोक सिंह ने शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ को साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। चुनाव आयोग द्वारा यह विशेष पुनरीक्षण अभियान 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक 12 राज्यों में संचालित किया जा रहा है।
पवई क्षेत्र में इस कार्य में पूर्ण सफलता हासिल करने वाले बीएलओ पवई विधानसभा बूथ क्रमांक 130 से माध्यमिक शिक्षक अजीत पाठक, बूथ क्रमांक 136 से अमित कुमार जैन व सहयोगी मिहरबान सिंह विजय कुमार गौतम, हिनौता बूथ क्रमांक 103 से प्राथमिक शिक्षक शिवसागर कुंवर व सहयोगी श्रीमती संध्या बघेल आशा कार्यकर्ता अनीता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताय मेंहदा, 288 से प्राथमिक शिक्षक ओमकार गौतम व गोविंद नामदेव मुड़वारी 284 से प्राथमिक शिक्षक अरविंद कुमार शर्मा व अतिथि शिक्षक मयंक परौहा, सिजहिटी 259 से प्राथमिक शिक्षक विजय कुमार पाठक, बूथ क्रमांक 314 से प्राथमिक शिक्षक लल्लू सिंह व ग्राम रोजगार सहायक रामनारायण पाण्डेय, कुलुवा बूथ क्रमांक 29 से प्राथमिक शिक्षक सुनील कुमार साहू तथा बरतला बूथ क्रमांक 70 से प्राथमिक शिक्षक हनुमत सिंह ठाकुर शामिल रहे। इस अवसर पर सुपरवाइजर हरिशंकर खटीक, सुनील कुमार गर्ग, हीरेंद्र सिंह, नीरज तिवारी, नरेंद्र गुप्ता एवं सुरेंद्र खम्परिया भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने सभी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
Created On :   26 Nov 2025 2:23 PM IST














