- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- होटल में तेज रफ्तार पिकअप वाहन...
Panna News: होटल में तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलटा, बाल-बाल बचे लोग

Panna News: पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नयागांव में आज अपरान्ह एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर अचानक होटल में घुस गया। जिससे होटल संचालक के परिवार के साथ-साथ सडक़ से गुजर रहे स्कूली बच्चे भी बाल-बाल बच गए। प्राप्त विवरण के अनुसार आज २४ नवम्बर की अपरान्ह ०४:३० बजे नयागांव निवासी रज्जू रैकवार अपने परिवार के साथ होटल में बैठा हुआ था तभी कालिंजर से पन्ना की ओर आ रहा तेज रफ्तार पिकअप वाहन क्रमांक एमपी-३५-जीए-११९१ अचानक उसके होटल में घुस गया जिससे उसके होटल में रखा सामान व फर्नीचर चकनाचूर हो गया। वहीं होटल संचालक का परिवार तथा सडक से गुजर रहे स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए जबकि होटल के पास बैठी एक बिल्ली की मौेके पर मौत हो गई। सूचना पाकर डायल ११२ पुलिस वाहन के अलावा धरमपुर थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची तथा लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार वाहन चालक बहुत अधिक नशे की हालत में था और इसके कारण घटना घटित हुई थाना पुलिस का कहना है कि वाहन मालिक तथा होटल संचालक के बीच आपासी समझौते की बात चल रही है तथा पीडित पक्ष द्वारा थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई लिहाजा पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई।
टमाटर से लदा पिकअप वाहन भी पलटा
दूसरी घटना भी धरमपुर थाना क्षेत्र की है जहां इमलिया गांव में आज सुबह एक टमाटर से लदा पिकअप वाहन बीच सडक में पलट गया जिससे बडा मात्रा में टमाटर सडक में बिखर गए किन्तु इस घटना में कोई जनहानि की खबर नही है। जानकारी के अनुसार आज सुबह ०५ बजे टमाटर से लदा पिकअप वाहन क्रमांक यूपी-३२-वाईएन-८७९१ दमोह से रायबरेली उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा था तभी धरमपुर थाना कस्बा मुख्यालय से महज ०३ किलोमीटर दूर अमिलहा पेट्रोल पम्प के पास अनियंत्रित होकर पलट गया तथा पूरी सडक में टमाटर बिखर गए। हालाकि ग्रामीणों द्वारा चालक की मदद करते हुए उसके टमाटर एकत्र कर पुन: वाहन में लोड करवाये गए तत्पश्चात पिकअप वाहन अपने गतंव्य की ओर रवाना हो गया।
Created On :   25 Nov 2025 5:12 PM IST














