- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह मनाया...
Panna News: एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह मनाया गया, उचित उपयोग के लिए किया जागरूक

Panna News: शासन के निर्देशानुसार 18 से 24 नवम्बर के मध्य एंटीबायोटिक्स जनजागरूकता अभियान संचालित किया गया। वल्र्ड एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह के अवसर पर जनसामान्य को एंटीबायोटिक्स के उचित उपयोग के लिए जागरूक करने सहित चिकित्सक द्वारा आवश्यकता होने पर ही इसके उचित उपयोग के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही नर्सिंग ऑफिसर को भी जारी निर्देशों के तहत एंटीबायोटिक्स के उपयोग के निर्देश दिए गए। अभियान में अनावश्यक व अधिक एंटीबायोटिक्स के उपयोग व दुष्प्रभाव तथा निरंतर उपयोग पर निष्क्रियता के प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया। सिविल सर्जन डॉ. पी.के. गुप्ता ने भी इस संबंध में आयोजित कार्यशाला और प्रशिक्षण में जनसामान्य द्वारा चिकित्सीय सलाह के बगैर मेडिकल स्टोर से एंटीबायोटिक्स लेकर उपयोग न करने तथा बिना चिकित्सक के पर्चे के मेडिकल स्टोर से एंटीबायोटिक दवा न देने के संबंध में अपील की गई है।
Created On :   25 Nov 2025 4:59 PM IST













