Panna News: कलेक्टर ने की विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा

कलेक्टर ने की विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा
कलेक्टर ऊषा परमार ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संचालित मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

Panna News: कलेक्टर ऊषा परमार ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संचालित मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एसआईआर के तहत गणना प्रपत्रों के संकलन और डिजिटाईजेशन कार्य में तेजी लाएं। लक्ष्य मुताबिक मैप्ड वोटर्स के डिजिटाइजेशन का कार्य समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में वर्चुअली जुडे ईआरओ एवं एईआरओ से कार्ययोजना मुताबिक नगरीय क्षेत्रों में भी विशेष फोकस करने तथा महाविद्यालयीन विद्यार्थियों का सहयोग प्राप्त करने के लिए भी कहा।

जिला कलेक्टर द्वारा बीएलओ के माध्यम से डोर-टू-डोर संपर्क कर ईएफ के कलेक्शन और आवश्यकता मुताबिक शिविर लगाकर भी गणना प्रपत्र संग्रहित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही मतदान केन्द्रवार एसआईआर कार्य में निर्बाध रूप से शेष मतदाताओं से फार्म की प्राप्ति के संबंध में राजस्व और स्थानीय निकायों के अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बीएलओ की कत्र्तव्यनिष्ठा, परिश्रम और समर्पण से यह महत्वपूर्ण कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हो सकेगा। इसमें बीएलओ के सहयोग के लिए नियुक्त कर्मचारी भी अपना उत्कृष्ट योगदान दें। समीक्षा बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मधुवंतराव धुर्वे एवं निर्वाचन पर्यवेक्षक उमाशंकर दुबे भी उपस्थित रहे।

Created On :   25 Nov 2025 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story