Panna News: श्रीमद् भागवत महापुराण में बजरंग धाम से पवनसुत धाम तक निकाली कलश शोभायात्रा

श्रीमद् भागवत महापुराण में बजरंग धाम से पवनसुत धाम तक निकाली कलश शोभायात्रा
श्री पवनसुत धाम में श्रीमद् भागवत महापुराण एवं महारुद्राभिषेक यज्ञ का आयोजन कथा व्यास पूज्य गुरुदेव डॉ. रजनीश शास्त्री के सानिध्य में समस्त क्षेत्रवासी, ग्रामवासियों एवं शिष्य मंडल के द्वारा आयोजित हो रहा है।

Panna News: श्री पवनसुत धाम में श्रीमद् भागवत महापुराण एवं महारुद्राभिषेक यज्ञ का आयोजन कथा व्यास पूज्य गुरुदेव डॉ. रजनीश शास्त्री के सानिध्य में समस्त क्षेत्रवासी, ग्रामवासियों एवं शिष्य मंडल के द्वारा आयोजित हो रहा है। जहां आज दिनांक 24 नवंबर को दोपहर ०1 बजे से बजरंग धाम प्रांगण मंदिर रैपुरा से भव्य कलश यात्रा निकली जो की रैपुरा नगर के मुख्य चौराहों से होते हुए पवन सुत धाम के लिए प्रस्थान हुई जहां कलश यात्रा का ग्रामवासियों सहित पवई विधायक प्रहलाद सिंह लोधी ने गुरूदेव डॉ. रजनीश शास्त्री का तिलक वंदन माल्यार्पण करते हुए स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस कलश यात्रा में क्षेत्रवासी बहुत प्रसन्न नजर आए। जगह-जगह मिठाइयां बाटी गई आतिशबाजी की गई। यादव समाज के लोगों द्वारा भव्य दिवारी गीत का गायन करते हुए शोभायात्रा में चार चांद लगा दिए। बता दें कि डॉ. रजनीश शास्त्री द्वारा यह आयोजन समस्त क्षेत्र व ग्रामवासियों को हिंदू सनातन की मुख्य धारा से जोडऩे और आदिवासी समाज के लोगों को इस भी इस आयोजन में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की गई है। इस कलश यात्रा में रैपुरा क्षेत्र से काफी संख्या में शिष्यगण शामिल हुए।

Created On :   25 Nov 2025 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story