Panna News: सजा भगवान श्रीराम-सीता विवाह का मंडप, आज निकलेगी नगर में भव्य बारात

सजा भगवान श्रीराम-सीता विवाह का मंडप, आज निकलेगी नगर में भव्य बारात
मंदिरों की नगरी पन्ना में श्रीराम-जानकी विवाह उत्सव की तैयारियाँ चरम पर हैं। प्रसिद्ध श्रीराम जानकी मंदिर में विवाह मंडप सज चुका है और पारंपरिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हो गई है। सोमवार को मंडप और मातिृका पूजन हर्षोल्लास के माहौल में सम्पन्न हुआ।

Panna News: मंदिरों की नगरी पन्ना में श्रीराम-जानकी विवाह उत्सव की तैयारियाँ चरम पर हैं। प्रसिद्ध श्रीराम जानकी मंदिर में विवाह मंडप सज चुका है और पारंपरिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हो गई है। सोमवार को मंडप और मातिृका पूजन हर्षोल्लास के माहौल में सम्पन्न हुआ। बुंदेली गीतों के मधुर स्वर से मण्डप उत्सव का वातावरण भक्तिमय बना रहा। मण्डप पूजन के साथ ही हल्दी कार्यक्रम को लेकर महिलाओं और श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया। विधि-विधान और वेद मंत्रो के साथ मण्डप एवं मात्रिका पूजन के कार्यक्रम सम्पन्न हुए और आयोजन में सम्मलित श्रद्धालुओं द्वारा मण्डप तैयार किया गया। विशेष भोज प्रसाद के रूप में उत्साह पूर्वक ग्रहण किया गया। इस आयोजन हेतु शिक्षक देवेश शर्मा सह पत्नी श्रीमती हृदेश शर्मा के साथ जनक दुलारी देवी सीता के कन्यादान का सौभाग्य आयोजित विवाह उत्सव में इस बार प्राप्त हो रहा है और शर्मा दम्पत्ति एवं उनके परिवार के सदस्य इष्ट मित्र जन आयोजन में सक्रियता के साथ सहभागी बन रहे हैं।

परम्परा के अनुसार हर वर्ष पन्ना नगर में आयोजित होने वाले श्रीराम विवाह उत्सव के उपलक्ष्य में २५ नवम्बर को श्रीराम जानकी मंदिर से भगवान श्रीराम की राजसी ठाठ-बाट के साथ भगवान की भव्य बारात निकाली जायेगी। भगवान की बारात आयोजन स्थल से श्रीराम जानकी मंदिर से शाम ०५:३० बजे प्रारंभ होगी। बैण्ड-बाजे और आतिशबाजी के साथ भगवान श्रीराम की बारात में सैकडों की संख्या में नगरवासी शामिल होगें। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान की बारात का मार्ग श्री रामजानकी मंदिर से अजयगढ चौराहा, बडा बाजार, गोविन्द जी चौराहा, गणेश मार्केट, कटरा बाजार, कोतवाली चौराहा, गांधी चौक, पुरानी कचेहरी होते हुए श्रीराम जानकी मंदिर वापिस निर्धारित है। भगवान की बारात का जगह-जगह स्वागत होगा और श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया जायेगा। शहर भर में बारात के स्वागत को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। विभिन्न चौराहों पर स्वागत द्वार सजाए जा रहे हैं। अजयगढ़ चौराहा पर रवि डनायक, बड़ा बाजार पर शिवप्रकाश दीक्षित, गोविंद चौराहा पर अनिल जडिया, कटरा बाजार तिराहा पर संजय सोनी, गांधी चौक पर सुरेन्द्र सिंह तथा अन्य स्थानों पर भक्तजनों द्वारा विशेष स्वागत व्यवस्था की जा रही है। आयोजन में कन्यादान का सौभाग्य नगर के हृदेश-देवेश शर्मा दंपती को प्राप्त हुआ है।

तैयारी बैठक का किया गया आयोजन

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीराम विवाह का आयोजन बडे हर्षोल्लास के साथ किया जायेगा। जिसको लेकर एक तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती सुप्रिया राजे बुंदेला ने सभी उपस्थितजनों से आग्रह किया कि इस वर्ष भी भगवान श्रीराम जी का विवाह बडे ही धूमधाम तरीके से मनाया जायेगा। जिसको लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गईं। साथ ही उन्होंने नगर की धर्मप्रेमी जनता से इस विवाहोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है। बैठक के दौरान मंदिर से जुडे लोग व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Created On :   25 Nov 2025 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story