Panna News: करोडों की लागत से सजा अगस्त मुनि सिद्धनाथ तीर्थ क्षेत्र पर सफाई और सुरक्षा का अभाव

करोडों की लागत से सजा अगस्त मुनि सिद्धनाथ तीर्थ क्षेत्र पर सफाई और सुरक्षा का अभाव
सलेहा जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत ग्राम पंचायत कुलगवां-मडैयन स्थित प्रसिद्ध राम पथ गमन अगस्त मुनि सिद्धनाथ तीर्थ क्षेत्र आज उपेक्षा का शिकार होता जा रहा है। करोड़ों रुपये की लागत से यहां व्यापक निर्माण कार्य तो संपन्न हुए किंतु सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के अभाव ने श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है।

Panna News: सलेहा जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत ग्राम पंचायत कुलगवां-मडैयन स्थित प्रसिद्ध राम पथ गमन अगस्त मुनि सिद्धनाथ तीर्थ क्षेत्र आज उपेक्षा का शिकार होता जा रहा है। करोड़ों रुपये की लागत से यहां व्यापक निर्माण कार्य तो संपन्न हुए किंतु सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के अभाव ने श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है। धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान श्रीराम, लक्ष्मण एवं सीता वनवास काल में यहां महर्षि अगस्त मुनि से मिलने पहुंचे थे। इसी पवित्र स्मृति में यह स्थल एक प्रमुख तीर्थ केंद्र के रूप में पहचान रखता है।

यहां चौथी-पांचवीं शताब्दी के प्राचीन सिद्धनाथ शिव मंदिर सहित भगवान श्रीराम की प्रतिमा स्थापित है जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करती है। स्थानीय क्षेत्र के विकास के लिए खजुराहो सांसद और गुनौर विधायक के प्रयासों से पर्यटन एवं सांस्कृतिक मदों से करोड़ों रुपये खर्च कर सुंदरीकरण, सडक़, प्रकाश व्यवस्था और मंडपों का निर्माण किया गया किंतु आज भी मंदिर परिसर में सफाईकर्मी और सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति नहीं की गई है। पहाड़ी पर स्थित इस मंदिर के चारों ओर हजारों पेड़ हैं जिनसे गिरने वाले पत्तों और खरपतवारों से परिसर भरा रहता है। स्थानीय श्रद्धालु स्वयं मंदिर की सफाई का कार्य कर रहे हैं लेकिन विशाल परिसर होने के कारण यह कार्य स्थायी समाधान नहीं है। तीर्थ क्षेत्र आने वाले भक्तजन सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों की मांग कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि करोड़ों की लागत से हुए निर्माण कार्यों की सुरक्षा और रखरखाव के लिए शासन को तत्काल स्थायी सफाईकर्मियों एवं चौकीदारों की नियुक्ति करनी चाहिए ताकि इस पवित्र स्थल की शोभा और श्रद्धा दोनों बनी रहें।


Created On :   24 Nov 2025 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story