Panna News: ककरहटी मंडल में शक्ति केंद्र की बैठक सम्पन्न

ककरहटी मंडल में शक्ति केंद्र की बैठक सम्पन्न
ककरहटी मंडल नगर परिषद कार्यालय में आज गुनौर विधायक डॉ. राजेश कुमार वर्मा की उपस्थिति में संगठन के आगामी कार्यक्रमों एवं एसआईआर को लेकर शक्ति केंद्र की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

Panna News: ककरहटी मंडल नगर परिषद कार्यालय में आज गुनौर विधायक डॉ. राजेश कुमार वर्मा की उपस्थिति में संगठन के आगामी कार्यक्रमों एवं एसआईआर को लेकर शक्ति केंद्र की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना एवं कार्ययोजना को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू करना रहा। बैठक में संगठनात्मक मजबूती, विस्तार एवं भविष्य की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई। विधायक श्री वर्मा ने कहा कि यदि प्रत्येक शक्ति केंद्र सक्रिय रहेगा तो संगठन की जड़ें और अधिक मजबूत होंगी। कार्यकर्ताओं की सहभागिता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।

बीएलए आईडी कार्ड का किया गया वितरण

बैठक के दौरान भाजपा बीएलए के आईडी कार्ड का वितरण किया गया। जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह नया संचार देखा गया। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष दीपक शर्मा, विधानसभा प्रभारी एडवोकेट बृजेन्द्र खम्परिया, मंडल महामंत्री संजय खरे, गुनौर संयोजक राजेन्द्र चौबे, मंडल संयोजक राजेंद्र शर्मा, किसान मोर्चा अध्यक्ष शंकर दयाल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विनोद तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष देवेश यादव, भरत सिंह, रानू शर्मा एवं अरविंद पप्पू पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने संगठन को बूथ स्तर पर सुदृढ बनाने तथा शक्ति केन्द्रों को अधिक सक्रिय करने संबधी विभिन्न सुझाव भी प्रस्तुत किये गये। बैठक को कार्यकर्ताओं ने अत्यंत सफल, प्रेरणादायी एवं मार्गदर्शक बताया। संगठन विस्तार को लेकर आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम संचालित किए जाने की भी संभावना जताई गई।

Created On :   24 Nov 2025 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story