- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दो महिलाओं के बीच हुआ विवाद आपस में...
Panna News: दो महिलाओं के बीच हुआ विवाद आपस में मारपीट

Panna News: पवई थाना कस्बा मुख्यालय स्थित वार्ड क्रमांक ०९ पानी की टंकी के पास रहने वाली दो महिलााओं के बीच मिट्टी खोदने व नाली की सफाई को लेकर विवाद हो गया। मामला गाली-गलौंच से बढक़र मारपीट तक पहुंच गया। घटना विवाद को लेकर दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे के विरूद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पहले पक्ष की फरियादिया आरती कंबीरपंथी पति बंसत कबीरपंथी उम्र २८ वर्ष निवासी पानी की टंकी के पास वार्ड क्रमांक ९ पवई ने रिपोर्ट करते हुए बताया कि २१ नवम्बर को दोपहर ०१:३० बजे पडोसी जीराबाई चौधरी मेरे घर के सामने से निकले आम रास्ता पर कुदाली से मिट्टी खोदने लगी तो मैंने मना किया जिस पर जीराबाई ने गाली-गलौच करते हुए कुदाली की मुदानी से हमला कर उसके हाथ में, सिर में चोट पहुंचाई।
वहीं दूसरी पक्ष की फरियादिया जीराबाई चौधरी पति खिलाडी लाल चौधरी उम्र ५० वर्ष निवासी देवरी सरकार हाल निवास पानी की टंकी के पास वार्ड क्रमांक ९ पवई ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि आरोपिया आरती कोरी ने नाली की सफाई रोकने पर उसे गालियां दी और हाथ पैर से मारपीट की। पुलिस ने दोनों महिलाओं की रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा २९६, ११५(२), ३५१(२) के तहत पृथक-पृथक आपराधिक प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Created On :   23 Nov 2025 5:49 PM IST














