Panna News: विद्युत विभाग ने पुख्ररा ग्राम की काटी लाईट, ग्रामीण नाराज

विद्युत विभाग ने पुख्ररा ग्राम की काटी लाईट, ग्रामीण नाराज
अजयगढ तहसील की ग्राम पंचायत सिद्धपुर के ग्राम पुखरा की विद्युत आपूर्ति विद्युत विभाग द्वारा बंद कर दी गई है। विद्युत आपूर्ति बंद किए जाने पिछले २४ घंटे से गांव के ग्रामीण परेशान है स्थानीय ग्रामीण रामकिशोर अहिरवार ने बताया कि विद्युत विभाग के द्वारा शुक्रवार दिनांक २१ नवम्बर को शाम ०६ बजे बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई है।

Panna News: अजयगढ तहसील की ग्राम पंचायत सिद्धपुर के ग्राम पुखरा की विद्युत आपूर्ति विद्युत विभाग द्वारा बंद कर दी गई है। विद्युत आपूर्ति बंद किए जाने पिछले २४ घंटे से गांव के ग्रामीण परेशान है स्थानीय ग्रामीण रामकिशोर अहिरवार ने बताया कि विद्युत विभाग के द्वारा शुक्रवार दिनांक २१ नवम्बर को शाम ०६ बजे बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई है। जिससे पूरा गांव परेशान है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार विद्युत विभाग द्वारा विद्युत देयक बकाया होने की बात कहकर विद्युत की आपूर्ति बंद कर दी गई जो कि उचित नहीं है।

विद्युत विभाग को पूरे गांव की सप्लाई नहीं बंद करनी चाहिए बल्कि विभाग की जिम्मेदारी होती है कि जो उपभोक्ता विद्युत बिल चुका रहे है उन्हें विद्युत आपूर्ति निरन्तर प्रदान करें जो उपभोक्ता बिजली के बिल नहंी जमा कर सके है उनसे वसूली के प्रयास किए जाना चाहिए। वर्तमान समय में बिजली हर किसी के जीवन का अनिर्वाय हिस्सा बन गई और मानवीय जरूरत है ऐसे में विद्युत आपूर्ति बंद करना पूरी तरह से अनुचित है मांग की गई है कि गांव की विद्युत आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल की जाये।

Created On :   23 Nov 2025 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story