- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण का कार्य...
Panna News: मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण का कार्य निरंतर जारी

Panna News: जिले में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य संचालित किया जा रहा है जिसके तहत प्रत्येक मतदान केंद्र में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर एसआईआर का सर्वे कार्य किया जा रहा है। इस कार्य की प्रगति को लेकर जिला कलेक्टर ऊषा परमार एवं एसडीएम गुनौर एसडीएम अनिल कुमार द्वारा सलेहा एवं नयागांव पंचायत में स्थित बूथ केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। साथ ही मतदाता सूची कार्य की प्रगति संबंधी बीएलओ, पटवारी, सचिव की समीक्षा बैठक हायर सेकेंडरी विद्यालय सलेहा में स्थित बूथ केन्द्र में की गई।
यह भी पढ़े -पुरैना माध्यमिक शाला की शिक्षा व्यवस्था बदहाल, बच्चों को नहीं आते पहाड़े-गिनती परिसर में पांच माह से पड़ा मलबा
बीएलओ कुलदीप त्रिपाठी द्वारा कलेक्टर को जानकारी दी गई कि मेरे बूथ केन्द्र में 69 प्रतिशत, रामकिशन चौरसिया के बूथ केन्द्र में 50 प्रतिशत, पुष्पेंद्र विश्वकर्मा के बूथ केन्द्र पर 70 प्रतिशत, सत्येंद्र पाण्डेय के बूथ केन्द्र में 55 प्रतिशत एवं नयागांव पंचायत के बीएलओ धनीराम चौरसिया, बृजवासी चौरसिया, राजबहादुर नामदेव द्वारा अपने बूथ केन्द्र की जानकारी दी गई। कलेक्टर श्रीमती ऊषा परमार द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि सभी लोग कार्य बड़ी सतर्कता के साथ करें साथ ही कोई व्यक्ति इस कार्य से वंचित न रह जाए और जो बीएलओ कार्य की प्रगति लाकर शत-प्रतिशत करेंगे उन्हें जिला मुख्यालय में सम्मानित किया जायेगा। समीक्षा बैठक के दौरान तहसीलदार गुनौर रत्न राशि पाण्डेय, नायब तहसीलदार गुनौर राजेश मेहरा, आर.आई गुनौर अंकित वागरी, पटवारी सदर सलेहा, मानवेंद्र कुशवाहा पटवारी, कौशलेंद्र चौरसिया सचिव सलेहा सहित पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहे।
Created On :   23 Nov 2025 12:30 PM IST













