Panna News: पुरैना माध्यमिक शाला की शिक्षा व्यवस्था बदहाल, बच्चों को नहीं आते पहाड़े-गिनती परिसर में पांच माह से पड़ा मलबा

पुरैना माध्यमिक शाला की शिक्षा व्यवस्था बदहाल, बच्चों को नहीं आते पहाड़े-गिनती परिसर में पांच माह से पड़ा मलबा
शासन द्वारा सरकारी स्कूलों की व्यवस्थायें बेहतर किए जाने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए जाने के लगातार दावे किए जा रहे है किन्तु ज्यादातर सरकारी स्कूलों के हालात दयनीय है। पठन-पाठन व्यवस्था बदहाल देखी जा सकती है ऐसी ही दयनीय स्थिति शाहनगर विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले शासकीय माध्यमिक शाला पुरैना की है।

Panna News: शासन द्वारा सरकारी स्कूलों की व्यवस्थायें बेहतर किए जाने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए जाने के लगातार दावे किए जा रहे है किन्तु ज्यादातर सरकारी स्कूलों के हालात दयनीय है। पठन-पाठन व्यवस्था बदहाल देखी जा सकती है ऐसी ही दयनीय स्थिति शाहनगर विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले शासकीय माध्यमिक शाला पुरैना की है। विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था को लेकर स्थिति यह है कि कक्षा ५वीं में पढऩे वाले अधिकांश छात्र सात का पहाडा भी ठीक से पढ़ नहीं पा रहे है तीसरी पहुंच चुके बच्चे गिनती तक नहीं बता सकते। विद्यालय में बच्चो के शैक्षणिक स्तर काफी कमजोर होने की वजह विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों द्वारा बच्चों के प्रति अपने शैक्षणिक कर्तव्य को लेकर बरती जा रही उदासीनता एवं लापरवाही है विद्यालय में पर्याप्त संख्या में शिक्षक कार्यरत है जिनमें नियमित श्रेणी के शिक्षक ११, अतिथि शिक्षक के रूप में ०१ शिक्षक कार्यरत है एवं दर्ज विद्यार्थियो की संख्या २९२ है यदि व्यवस्थित तरीके से विद्यालय का संचालन हो तो शिक्षक की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है।

साफ-सफाई को लेकर उदासीनता

विद्यालय में एक भृत्य भी कार्यरत है किन्तु विद्यालय की साफ-सफाई व्यवस्था बद से बदत्तर है विद्यालय परिसर में पिछले ०५ माह से एक जर्जर भवन का मलबा पडा हुआ है जिसके कारण जीव-जन्तुओं का डेरा पडे मलबे व आसपास देखा जा सकता है। बताया गया कि जुलाई माह में जर्जर भवन को गिरा दिया गया लेकिन उसके मलबे को वहीं छोड दिया और उसे उठाया नहीं गया है। विद्यालय परिसर की साफ-सफाई और बच्चों की सुरक्षा पर इससे खतरा बना हुआ है शौचालयों की भी साफ सफाई नहीं होती गंदगी जमी हुई है महिलाओं के लिए बने शांैचालय की स्थिति भी बेहद खराब है बाहर से जरूर रंग रोगन देखा जा सकता है और गंदगी का अंबार है।

बीईओ ने कहा विद्यालय का करेंगे निरीक्षण

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सहायक संचालक श्रीमती आरती सिंह परिहार से विद्यालय के संबंध में चर्चा की तो उन्होंने कहा कि विद्यालय का निरीक्षण किया जायेगा। जर्जर भवन को गिराने में समय लगा था इस कारण मलबा अभी तक नही उठाया गया है। विद्यालय की जो समस्या है उनका समधान कर बच्चों के हित में शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार हेतु जो संभव होगा कार्रवाही की जायेगी।

Created On :   23 Nov 2025 12:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story