Panna News: अवैध शराब कारोबार पर कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग

अवैध शराब कारोबार पर कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग
जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना ने जिले में अवैध शराब व्यापार और नाबालिगों को शराब बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनीश खान के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में प्रशासन की कथित लापरवाही और बिगड़ते सामाजिक माहौल पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई है।

Panna News: जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना ने जिले में अवैध शराब व्यापार और नाबालिगों को शराब बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनीश खान के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में प्रशासन की कथित लापरवाही और बिगड़ते सामाजिक माहौल पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई है। ज्ञापन में शाहनगर स्थित संदीपनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास शराब दुकान संचालक द्वारा नाबालिग छात्रों को खुलेआम शराब बेचने का मामला प्रमुखता से उठाया गया जिसका वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था।

कांग्रेस ने दोषियों पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। गुनौर में मंदिर के निकट स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग दोहराई गई है। कांग्रेस का आरोप है कि पूर्व में तहसीलदार को ज्ञापन देने के बावजूद प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उपस्थित जनों में अनीस खान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पन्ना शिवजीत सिंह भैया राजा पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, मार्तंड सिंह बुंदेला, स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी, राजबहादुर पटेल कदीर खान, शिव प्रकाश दीक्षित, रामदास जाटव, अभिषेक चौरसिया उपस्थित रहे।

Created On :   22 Nov 2025 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story