- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शाहनगर में नहीं थम रही नरवाई की आग,...
Panna News: शाहनगर में नहीं थम रही नरवाई की आग, प्रशासन की कार्यवाही केवल नोटिसों तक सीमित

Panna News: शाहनगर तहसील क्षेत्र में नरवाई जलाने की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। प्रशासन की कार्यवाही केवल नोटिस जारी करने तक ही सीमित रह गई है जिसके चलते किसानों में इसका कोई ठोस प्रभाव दिखाई नहीं दे रहा। हाल ही में सुगरहा का मामला सामने आया था वहीं गुरुवार को शाहनगर मुख्यालय के बर्मन मोहल्ले के खेतों में नरवाई जलाने की घटना देखी गई। इसके अलावा बोरी रोड स्थित मंहगवा सरकार के खेतों में भी सडक़ किनारे नरवाई जलाई जा रही है और प्रशासन इन घटनाओं पर कोई सख्त कदम उठाता नहीं दिख रहा। इस संबंध में शाहनगर एसडीएम रामनिवास चौधरी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले सत्र में नरवाई जलाने को लेकर मामले दर्ज कराए गए थे। इस मामले में संबंधित हल्का पटवारियों से चर्चा कर रहा हूँ। किसानों को भी स्पष्ट रूप से समझाया जा रहा है कि ऐसी स्थिति दोबारा न लाएँ अन्यथा प्रकरण दर्ज कराने की कार्रवाही की जायेगी।
Created On :   21 Nov 2025 5:35 PM IST













