Panna News: तेज रफ़्तार बाइक ने महिला को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल

तेज रफ़्तार बाइक ने महिला को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल
देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र के नुनाही मोड़ के पास १९ नवम्बर की शाम ०५ बजे तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही बाइक ने सडक़ किनारे खड़ी एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि आरोपी बाइक चालक कुछ देर रुकने के बाद मौके से फरार हो गया।

Panna News: देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र के नुनाही मोड़ के पास १९ नवम्बर की शाम ०५ बजे तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही बाइक ने सडक़ किनारे खड़ी एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि आरोपी बाइक चालक कुछ देर रुकने के बाद मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में घायल हुई महिला श्रीमती सोमवती वंशकार उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बड़वारा अपनी सास कलाबाई वंशकार के साथ धान बीनने के बाद पन्ना-सतना रोड पर नुनाही मोड़ के आगे रावत के घर के पास वाहन का इंतजार कर रही थीं।

दोनों ने अपनी धान की बोरियां सडक़ किनारे रखकर गुजरते ऑटो को रुकवाया ही था कि तभी पन्ना की ओर से आ रही बाइक क्रमांक एमपी-19 जेडी-2587 ने तेज गति और लापरवाही से आते हुए सीधे सोमवती वंशकार को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वे सडक़ पर गिरकर घायल हो गईं। उनकी सास ने उन्हें उठाया। बाइक चालक ने अपना नाम राज जायसवाल निवासी डिलौरा बाईपास वार्ड 37 थाना कोलगवां जिला सतना बताया। कुछ देर बाद वह अपनी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। हादसे में पीडि़ता के माथे सिर घुटनों और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस आरोपी चालक और वाहन की तलाश में जुटी है।

Created On :   21 Nov 2025 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story