- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- छत्रसाल महाविद्यालय में वित्तीय...
Panna News: छत्रसाल महाविद्यालय में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का सफल समापन

- छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के तहत दो दिवसीय वित्तीय साक्षरता एवं करियर गाइडेंस कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।
Panna News: छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के तहत दो दिवसीय वित्तीय साक्षरता एवं करियर गाइडेंस कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। प्राचार्य डॉ. एस.डी. चतुर्वेदी व संयोजक डॉ. बी.एन. जायसवाल के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम का उद्देेश्य विद्यार्थियों को निवेश वित्तीय प्रबंधन और करियर अवसरों की जानकारी देना था। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। एनआइएसएम -सेबी से आए मुख्य वक्ता डॉ. प्रवीण कुमार जैन ने प्रतिभूति बाजार निवेश विकल्प जोखिम प्रबंधन तथा बाजार में उपलब्ध करियर अवसरों पर सरल और रोचक तरीके से मार्गदर्शन दिया।
यह भी पढ़े -सीइआईआर पोर्टल के प्रयोग से मिली सफलता, जिले में पुलिस ने दो माह में ३१५ गुम मोबाइल बरामद कर धारको को लौटाए
प्राचार्य डॉ. चतुर्वेदी ने वित्तीय साक्षरता को समय की आवश्यकता बताते हुए छात्रों को वित्तीय आदतों में सुधार की प्रेरणा दी। दो दिवसीय कार्यक्रम में 98 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और समापन पर प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाणपत्र दिए गए। कार्यक्रम के सफल संचालन में महाविद्यालय की आयोजन टीम डॉ. सचिन गोयल, डॉ. नंद कुमार पटेल, धर्मेंद्र यादव, डॉ. पियूषा शर्मा, डॉ. मातेश्वरी चौधरी, डॉ. अनुराधा चौरसिया, डॉ. प्रदीप रावत, विपिन सिंह का विशेष योगदान रहा। विद्यार्थियों ने इसे अत्यंत उपयोगी व ज्ञानवर्धक बताते हुए कॉलेज प्रशासन एवं सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।
Created On :   21 Nov 2025 2:08 PM IST













