- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सीइआईआर पोर्टल के प्रयोग से मिली...
Panna News: सीइआईआर पोर्टल के प्रयोग से मिली सफलता, जिले में पुलिस ने दो माह में ३१५ गुम मोबाइल बरामद कर धारको को लौटाए

Panna News: जिले में पुलिस ने गुम हुए मोबाइल फोन की शिकायतों पर तीव्र और प्रभावी कार्रवाई करते हुए पिछले दो महीनों में कुल 315 मोबाइल फोन खोजकर संबंधित आवेदकों को वापस किए हैं। इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 51 लाख रुपये आंकी गई है। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि सीइआईआर पोर्टल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत हासिल हुई। गुम मोबाइल खोज अभियन में तेजी लाने के लिए एसपी पन्ना निवेदिता नायडू द्वारा सभी थाना क्षेत्रो व साइबर सेल टीम को सीइआईआर पोर्टल का अधिकतम प्रयोग किए जाने के निर्देश दिए थे जिस पर साबइर सेल व थाना स्तर पर गठित साइबर हेल्प डेस्क टीमों ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए। जो ३१५ गुम मोबाइल बरामद कर उनके धारकों को विभिन्न थानों द्वारा लौटाए गए है।
उनमें अजयगढ़ 25, अमानगंज 13, बृजपुर 5, देवेंद्रनगर 51, धरमपुर 10, गुनौर 33, कोतवाली पन्ना 88, मंडला 3, पवई 23, रैपुरा 7, सलेहा 9, सेमरिया 16, शाहनगर 27, सुनवानी 5। लोग शामिल है। पुलिस द्वारा इस संबंध में बताया गया कि आमजनो को सीइआईआर पोर्टल के माध्यम से आनलाइन शिकायत दर्ज करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पोर्टल पर शिकातत दर्ज होने के बाद साइबर टीम मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर उसकी बरामदगी सुनिश्चित करती है। इस विशेष अभियान में साइबर सेल पन्ना एवं सभी थाना क्षेत्रों में गठित साइबर हेल्पडेस्क कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा।
Created On :   21 Nov 2025 2:04 PM IST














