Panna News: रामलीला मैदान में लगने वाली प्रदर्शनी के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

रामलीला मैदान में लगने वाली प्रदर्शनी के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन
अजयगढ़ के रामलीला मैदान में मोहन साहू निवासी छतरपुर द्वारा प्रदर्शनी लगाये जाने हेतु एसडीएम अजयगढ़ से 13 नवम्बर को अनुमति प्राप्त की गई जिसमें उक्त प्रदर्शनी की अवधि 25 नवम्बर से 24 दिसम्बर तक प्रदर्शनी की दुकानें लगी रहेंगी।

Panna News: अजयगढ़ के रामलीला मैदान में मोहन साहू निवासी छतरपुर द्वारा प्रदर्शनी लगाये जाने हेतु एसडीएम अजयगढ़ से 13 नवम्बर को अनुमति प्राप्त की गई जिसमें उक्त प्रदर्शनी की अवधि 25 नवम्बर से 24 दिसम्बर तक प्रदर्शनी की दुकानें लगी रहेंगी। उक्त प्रदर्शनी के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने जारी अनुमति के पूर्व में एसडीएम एवं नगर परिषद को ज्ञापन सौंपा गया था। ज्ञापन में लेख किया गया था इसके बाद भी प्रदर्शनी की अनुमति जारी की गई। इसके विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने 19 नवम्बर को पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया गया है कि प्रदर्शनी लगने से स्थानीय व्यापारियों को नुकसान होगा। स्थानीय व्यापारियों ने 20 नवम्बर को पुन: ज्ञापन सौंपकर उक्त प्रदर्शनी की जारी अनुमति निरस्त करने की माँग की गई है।

Created On :   21 Nov 2025 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story