- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शिक्षा के मंदिर पर मंडराया खतरा,...
Panna News: शिक्षा के मंदिर पर मंडराया खतरा, जर्जर स्कूल भवन में पढऩे को मजबूर 37 नौनिहाल

Panna News: जिले की ग्राम पंचायत द्वारी के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला टेढ़ी का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है जो यहां पढऩे वाले 37 मासूम बच्चों के लिए एक बड़ा खतरा बन गया है। कक्षा एक से लेकर पांचवी तक के यह विद्यार्थी खतरनाक स्थिति में कक्षाओं में बैठने को मजबूर हैं। विद्यालय भवन की स्थिति इतनी दयनीय है कि इसकी छत नीचे की तरफ झुक चुकी है और जगह-जगह से लोहे की सरिये साफ दिखाई दे रही हैं। यह स्थिति किसी भी समय एक बड़े हादसे का कारण बन सकती है। स्थानीय ग्रामीणों और शिक्षकों में इस बात को लेकर गहरी चिंता है कि यदि जिला प्रशासन ने इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान नहीं दिया तो कोई भी अनहोनी हो सकती है। स्कूल भवन की जर्जरता के अलावा विद्यालय तक पहुंचने का मार्ग भी अत्यंत खराब है।
बरसात के दिनों में तो स्थिति और भी विकट हो जाती है जब कीचड़ और गढ्ढों के कारण छात्रों और शिक्षकों का स्कूल पहुंचना लगभग असंभव हो जाता है। इससे बच्चों की पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कई बार जिला शिक्षा विभाग और प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित करने की कोशिश की है लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अभिभावकों ने जिला प्रशासन और कलेक्टर से तत्काल हस्तक्षेप करने और नए भवन के निर्माण या मरम्मत की मांग की है जिससे इन बच्चों का भविष्य और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। यह स्पष्ट है कि शिक्षा विभाग की लापरवाही 37 जिंदगियों पर भारी पड़ सकती है।
इनका कहना है
शासकीय प्राथमिक शाला दो शिक्षकीय है यहाँ की समस्याओं के बारे में कई बार संकुल द्वारी में जानकारी भी दी गई है। अभी कलेक्टर के निर्देश पर बारिश के समय बच्चों को बाहर तरफ बिठाकर पढाते थे। छत झुक चुकी है लोहे की सरिया निकल आई है खतरा बना रहता है। भवन की मरम्मत होना बहुत जरुरी है।
कमल सिंह ठाकुर
प्रधान अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला टेढ़ी
यह स्कूल भवन की बात आप जो कर रहे हैं यह रिजेक्ट भवन में शामिल है जिले के 242 ऐसे विद्यालय हैं जिन्हें गिराया जाकर दूसरे भवन बनाया जाना जरूरी है उसको गिराए जाने के आदेश के लिए कलेक्टर पन्ना को प्रस्ताव भेजा गया है।
अजय गुप्ता
जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र पन्ना
Created On :   21 Nov 2025 1:55 PM IST














