Panna News: मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में यातायात पुलिस ने आयोजित किया जागरूकता अभियान

मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में यातायात पुलिस ने आयोजित किया जागरूकता अभियान
सडक़ दुर्घटना में पीडित व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाना चाहिए ताकि उसकी जान बच सके इसके लिए बच्चों को राहवीर योजना के बारे में भी बताया गया कि पीडित व्यक्ति की मदद करने पर शासन द्वारा 25000 रूपये का ईनाम भी दिया जाता है।

Panna News: पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदना सिंह चौहान के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात नीलम लक्षकार ने शासकीय मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना की छात्राओं को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सडक़ किनारे लगने वाले सांकेतिक चिन्हों, रोडसाईन आदेशात्मक, चेतावनी एवं सूचनात्मक, यातायात पुलिस द्वारा दिए जाने वाले सिग्नल, चौराहों पर लगे इलेक्ट्रानिक सिग्नल के विषय में अवगत कराया साथ ही सडक़ दुर्घटनाओं की वर्तमान स्थिति एवं कारणों के विषय में बताया कि सडक़ दुर्घटनाओं में हो रही बढ़ोत्तरी का प्रमुख कारण तेजगति गति से वाहन चलाना, नशे की हालत में वाहन चलाना, उचित ब्रेकिंग डिस्टेन्स न रखना, गलत तरीके से ओवरटेक करना, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट वाहन चलाना, मोबाइल पर बात करते वाहन चलाना, ओवर लोडिंग वाहन एवं खराब सडक़े रोड एक्सीडेन्ट के लिए जिम्मेदार हैं इनसे बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करें। निर्धारित गति में वाहन चलायें, हेलमेट, सीट बेल्ट जैसे इक्युमेण्ट का उपयोग करना चाहिए।

सडक़ दुर्घटना में पीडित व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाना चाहिए ताकि उसकी जान बच सके इसके लिए बच्चों को राहवीर योजना के बारे में भी बताया गया कि पीडित व्यक्ति की मदद करने पर शासन द्वारा 25000 रूपये का ईनाम भी दिया जाता है। बच्चों को राइट ऑफ वे के विषय में भी बताया गया। सडक़ पर चलते समय हमें पहले आपातकालीन सेवाओ में संलग्न वाहनों जैसे एम्बुलेंस, फायरब्रिगेड को पहले जाने के लिए रास्ता देना चाहिए। अगले क्रम में दिव्यांग व्यक्ति, पैदल व्यक्ति साइकिल चालक को पहले निकलने के लिए रास्ता देना चाहिए आदि विषय के साथ-साथ एक्सीडेंट के कारण, बचाव हेतु सावधानियाँ, राइट ऑफ वे, इमरजेंसी केयर व साइकिल चलाते समय कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए आदि विषयों पर भी विस्तृत जानकारी दी गयी।

Created On :   21 Nov 2025 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story