Panna News: देवेन्द्रनगर के बच्चों ने नेशनल कराते चैंपियनशिप में जीते ११ गोल्ड, २ सिल्वर व ८ ब्रांज मेडल

देवेन्द्रनगर के बच्चों ने नेशनल कराते चैंपियनशिप में जीते ११ गोल्ड, २ सिल्वर व ८ ब्रांज मेडल
भोपाल सेज यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई शौर्य कप नेशनल कराटे चैंपियनशिप 16 नवंबर 2025 को आरोग्य काला कराते और फिटनेस अकादमी की 11 बच्चों का चयन हुआ था जिसमें कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के नेशनल रेफरी एवं अकादमी के सीनियर कोच सिद्धांत सिंह चौहान प्रतियोगिता में रेफरी जज की भूमिका निभाई।

Panna News: भोपाल सेज यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई शौर्य कप नेशनल कराटे चैंपियनशिप 16 नवंबर 2025 को आरोग्य काला कराते और फिटनेस अकादमी की 11 बच्चों का चयन हुआ था जिसमें कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के नेशनल रेफरी एवं अकादमी के सीनियर कोच सिद्धांत सिंह चौहान प्रतियोगिता में रेफरी जज की भूमिका निभाई। अकादमी के 11 बच्चों ने 11 गोल्ड, 2 सिल्वर व 8 ब्रोंज मेडल जीतकर विशेष उपलब्धि हांसिल की है। शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले में पहली बार राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप लेवल पर एक साथ इतने मेडल जीत के रिकॉर्ड दर्ज किए गए हैं। मेडल जीतने वाले बच्चों में हर्षित सोनी इंडिविजुअल बॉयज कुमिते में गोल्ड मेडल एवं काता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। रोहिणी सिंह इंडिविजुअल गल्र्स कुमिते इवेंट में गोल्ड मेडल एवं काता इवेंट में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। निकिता सिंह गल्र्स कुमिते गोल्ड मेडल गल्र्स काता गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

आयुष जैन बॉयज काता गोल्ड मेडल बॉयज कुमते ब्रॉन्ज मेडल, युवराज नामदेव बॉयज काता इवेंट गोल्ड मेडल बॉयज कुमिते इवेंट ब्रोंज मेडल, सभा बेगम इंडिविजुअल गल्र्स कुमिते गोल्ड मेडल इंडिविजुअल गल्र्स के काता सिल्वर मेडल, स्नेहा सोनी गल्र्स काता गोल्ड मेडल गल्र्स कुमिते ब्रोंज मेडल, आयशा सोनी गल्र्स कुमिते गोल्ड मेडल गल्र्स काता ब्रोंज मेडल, तनिष बानो इंडिविजुअल गल्र्स काता ब्रोंज मेडल इंडिविजुअल कुमिते ब्रोंज मेडल, मोहम्मद रिहान बॉयज काता ब्रोंज मेडल कृष्ण जडिया बॉयज काता ब्रोंज मेडल बॉयज कुमिते ब्रोंज मेडल जीता है। मध्य प्रदेश का कराते संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र तोमर एवं जनरल सेक्रेटरी महेश कुशवाहा, वाइस प्रेसिडेंट अमिताभ श्रीवास्तव व टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजेशन अनूप देते ने पन्ना में में एक नया कराते हब बनने और मेडल जीतने वाले खिलाडियों को बधाई दी है। जिला की कराते एकेडमी आरोग्य कला कराते अकैडमी 1997 से लगातार बच्चों को तैयार कर रही है और अंतरराष्ट्रीय प्लेयर बनाने में पूरी तरीके से मेहनत कर रही है। अकादमी के अध्यक्ष ललित गुप्ता, उपाध्यक्ष विनोद तिवारी जनरल सेक्रेटरी विजय सिंह चौहान सेक्रेटरी मोहम्मद सफी, कोषाध्यक्ष रुचि सिंह चौहान, व्यवस्थापक संतोष विश्वकर्मा, गणेश विश्वकर्मा, सीनियर प्लेयर पूनम बर्मन, शालिनी तिवारी, शिवांक तिवारी, महक परवीन सभी सीनियर्स बच्चों के माता-पिता ने इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Created On :   20 Nov 2025 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story