Panna News: शटर के कोने से दुकान में घुसे चोर, काउंटर से २५ हजार रूपए नगद चोरी

शटर के कोने से दुकान में घुसे चोर, काउंटर से २५ हजार रूपए नगद चोरी
जिले में चोरियो की वारदातें लगातार सामने आ रही है। इस समय ऐसा लग रहा है कि चोर पुलिस के खेल में चोरी बाजी मार रहे है और पुलिस हांथ पर हांथ धरे हुए बैठी है। सलेहा थाना के ग्राम पटना तमोली में स्थित एक हार्डवेयर दुकानदार की दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया और करीब 25 हजार रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया।

Panna News: जिले में चोरियो की वारदातें लगातार सामने आ रही है। इस समय ऐसा लग रहा है कि चोर पुलिस के खेल में चोरी बाजी मार रहे है और पुलिस हांथ पर हांथ धरे हुए बैठी है। सलेहा थाना के ग्राम पटना तमोली में स्थित एक हार्डवेयर दुकानदार की दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया और करीब 25 हजार रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। ग्राम के निवासी फरियादी कामता प्रसाद चौरसिया पिता अमृत लाल चौरसिया उम्र 40 वर्ष ने थाना सलेहा पहुंचकर बताया कि उनकी हायर सेकंडरी स्कूल के सामने प्रथुल ट्रेडर्स नाम से हार्डवेयर फ्रैब्रिकेशन सीमेंट और पेंट की दुकान है। उन्होंने बताया कि 17 नवम्बर की रात करीब 10:30 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। काउंटर पर लगभग 25230 रुपए नगद रखे हुए थे। अगली सुबह करीब 5:30 बजे ग्रामवासी सुशील चौरसिया ने फोन कर बताया कि दुकान का शटर कटा हुआ दिखाई दे रहा है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे जहां पर रामाधार कुशवाहा और पुन्नू कुशवाहा भी मौजूद थे।

उन्होंने देखा कि दुकान के शटर का एक कोना मुड़ा हुआ था। फरियादी के अनुसार दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रात 3:48 से 4:15 बजे के बीच दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आए जिनके चेहरों पर कपड़ा बंधा था। उनमें से एक व्यक्ति शटर की आड़ में खड़ा था जबकि दूसरा व्यक्ति जैकेट पहने दुकान के अंदर घुसकर काउंटर में रखी नकदी चोरी कर फरार हो गया। दोनों चोर घटना के बाद पैदल ही पटना तमोली की ओर जाते दिखाई दिए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Created On :   20 Nov 2025 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story