- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सड़क में दो तेज रफ्तार बाइकों की...
Panna News: सड़क में दो तेज रफ्तार बाइकों की भिड़त, चार घायल, रैपुरा के बीजाखेड़ा-जमुनिया रोड पर हुआ हादसा

Panna News: जिले में रैपुरा थाना अंतर्गत बीजाखेड़ा-जमुनिया मार्ग पर मंगलवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में चार लोग घायल हो गए। घायलों में एक बाइक सवार में पति-पत्नी और दूसरी बाइक के सवार दो युवक शामिल हैं। पहली रिपोर्ट के अनुसार बीजाखेड़ा निवासी मोहन आदिवासी उम्र 46 वर्ष अपनी पत्नी ममता आदिवासी को इलाज कराने रैपुरा जा रहे थे। नाऊवाली के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रही रामदास लोधी निवासी बीजाखेड़ा की मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। हादसे में मोहन और उनकी पत्नी सडक़ पर गिरकर घायल हो गए। दोनों को कराहने की स्थिति में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घर पहुंचाया। वहीं दूसरी ओर दूसरी बाइक सवार रामदास लोधी उम्र 45 वर्ष और उनके साथी राजू पटेल उम्र 40 वर्ष को भी गंभीर चोटें आईं।
यह भी पढ़े -किसानों की जमीनों पर मिट्टी व मुरूम का अवैध उत्खनन, रेलवे ठेकेदार को प्रशासन का संरक्षण, किसान ने एसडीएम से की शिकायत
जानकारी के अनुसार रामदास अपनी बाइक से रैपुरा से बीजाखेड़ा लौट रहे थे तभी सामने से आ रही मोहन आदिवासी की बाइक ने जोरदार टक्कर मारी। घटना के बाद स्थानीय लोग प्रीतम यादव व मनोज पटेल घायलों को ऑटो से उपचार के लिए पीएचसी रैपुरा लेकर पहुंचे। दोनों पक्षों की शिकायतों पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 281(।), 125 व मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Created On :   20 Nov 2025 4:01 PM IST













