Panna News: राजस्थान के अलवर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में मुख्य अतिथि बनीं पन्ना महाराजकुमारी कृष्णा कुमारी

राजस्थान के अलवर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में मुख्य अतिथि बनीं पन्ना महाराजकुमारी कृष्णा कुमारी
राजस्थान के अलवर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में पन्ना राजघराने की महाराजकुमारी कृष्णा कुमारी के मुख्य आतिथ्य एवं अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव केन्द्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री की अध्यक्षता में सांसद खेल महोत्सव का समापन समारोह सम्पन्न हुआ।

Panna News: राजस्थान के अलवर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में पन्ना राजघराने की महाराजकुमारी कृष्णा कुमारी के मुख्य आतिथ्य एवं अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव केन्द्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री की अध्यक्षता में सांसद खेल महोत्सव का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें अलवर संसदीय क्षेत्र के करीब ६० हजार खिलाडियों ने विभिन्न खेलों में सहभागिता की।

मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि जो फिट है वह हिट के नारे से खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाडियों को प्रोत्साहित किया साथ ही पन्ना राजघराने से इस आयोजन में महाराजकुमारी कृष्णा कुमारी की ने खेल मैदान में जाकर खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया और उनका हौंसला बढाया। अलवर के वी केयर गु्रप द्वारा आयोजित विशाल महिला मेले का शुभारंभ किया गया। गु्रप के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ व मंत्रोच्चारण से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने मेले एवं विवेकानंद संग्रहालय एवं ई-लायब्रेरी का अवलोकन किया व संस्था के इस कार्य की जमकर प्रशंसा की। संस्था द्वारा महिलाओं के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की।

Created On :   20 Nov 2025 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story