Panna News: किसानों की जमीनों पर मिट्टी व मुरूम का अवैध उत्खनन, रेलवे ठेकेदार को प्रशासन का संरक्षण, किसान ने एसडीएम से की शिकायत

किसानों की जमीनों पर मिट्टी व मुरूम का अवैध उत्खनन, रेलवे ठेकेदार को प्रशासन का संरक्षण, किसान ने एसडीएम से की शिकायत
ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन परियोजना के तहत खजुराहो-पन्ना रेलखंड में अवैध मिट्टी खनन की शिकायतों को लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि रेलवे ठेकेदार द्वारा जंगलों एवं राजस्व भूमि से अवैध रूप से मिट्टी और मुरुम की खुदाई की जा रही है।

Panna News: अजयगढ खजुराहो से सिंगरौली रेल लाइन में मिट्टी के अवैध खनन को लेकर शिकायतें सामने आ रही है। ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन परियोजना के तहत खजुराहो-पन्ना रेलखंड में अवैध मिट्टी खनन की शिकायतों को लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि रेलवे ठेकेदार द्वारा जंगलों एवं राजस्व भूमि से अवैध रूप से मिट्टी और मुरुम की खुदाई की जा रही है। ऐसा ही मामला अजयगढ तहसील के मझगांय का सामने आया जहाँ सहदेव पिता मंदू रजक नाम के किसान ने अनुविभागीय अधिकारी से रेलवे ठेकेदार की शिकायत कर अपने कब्जे की जमीन पर खनन करने पर रोक लगाने की गुहार लगाई है। किसान ने बताया की हमारी जमीन में रबी की फसल बोई गई है जिसमे चना सरसों एवं गेहूँ की फसल लगी है। रेलवे ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा मेरे खेत में आकर धमकी दी जा रही है कि हम तुम्हारी फसल को उजाड कर मिट्टी की खुदाई करेंगें हमें शासन ने खुदाई के लिये स्वीकृति दे दी है।

इनका कहना है

मौके पर जांच के लिए पटवारी को भेजा गया है जांच उपरांत ही कार्यवाही की जायेगी।

आलोक मार्को, एसडीएम अजयगढ

Created On :   20 Nov 2025 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story