Panna News: धान काटते समय जंगली सुअर ने युवक पर किया हमला

धान काटते समय जंगली सुअर ने युवक पर किया हमला
शाहनगर वन परिक्षेत्र के सुङौर गांव के जलहली हार में मंगलवार की दोपहर ०2 बजे धान काटते समय पास ही लगे पेङों के झुरमुट से निकलकर मजदूर पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया।

Panna News: शाहनगर वन परिक्षेत्र के सुङौर गांव के जलहली हार में मंगलवार की दोपहर ०2 बजे धान काटते समय पास ही लगे पेङों के झुरमुट से निकलकर मजदूर पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार परम आदिवासी पति टक्कू आदिवासी उम्र 25 वर्ष को परिजनों ने शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां पदस्त ङॉ. मुदित पाण्डेय व अमन खॉन ने त्वरित उपचार देकर उनकी हालत खतरे से बाहर बताया गया।

इनका कहना है

युवक का इलाज वन विभाग अमले ने पहुंचकर तत्काल कराया है जो भी इलाज में खर्चा वहन होगा वह वन विभाग उपलब्ध करायेगा। इलाज से संबधित दस्तावेज शाहनगर में वन विभाग कार्यालय में प्रस्तुत करें।

राजूल कटारे, वनपरिक्षेत्र अधिकारी शाहनगर

Created On :   19 Nov 2025 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story