Panna News: पवई विकासखंड में सफलतापूर्वक संपन्न हुई ओलंपियाड परीक्षा

पवई विकासखंड में सफलतापूर्वक संपन्न हुई ओलंपियाड परीक्षा
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार 18 नवंबर 2025 को पवई विकासखंड में जन शिक्षा केंद्र स्तर पर ओलंपियाड परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। अजय गुप्ता डीपीसी जिला शिक्षा केंद्र पन्ना के मार्गदर्शन तथा बीआरसीसी पवई राजेश पटेल एवं ओलंपियाड परीक्षा प्रभारी रघुवीर तिवारी के नेतृत्व में कवि विकासखंड में ओलंपियाड परीक्षा संपन्न हुई।

Panna News: राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार 18 नवंबर 2025 को पवई विकासखंड में जन शिक्षा केंद्र स्तर पर ओलंपियाड परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। अजय गुप्ता डीपीसी जिला शिक्षा केंद्र पन्ना के मार्गदर्शन तथा बीआरसीसी पवई राजेश पटेल एवं ओलंपियाड परीक्षा प्रभारी रघुवीर तिवारी के नेतृत्व में कवि विकासखंड में ओलंपियाड परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा में कक्षा 2 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पवई नगर में बनाए गए दो केंद्रों में शासकीय कन्या विद्यालय के प्राचार्य आर.सी. गुप्ता ने बताया की केंद्र में दर्ज 442 में 389 विद्यार्थी शामिल हुए। वहीं संदीपनी उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य आर.के. नागायच ने बताया की केंद्र में दर्ज 560 में 412 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी ओलंपियाड विकासखंड के अंतर्गत आने वाले 13 जन शिक्षा केंद्रों में यह परीक्षा एक साथ आयोजित हुई।

इनमें जनशिक्षा केंद्र सांदीपनि विद्यालय पवई, कन्या उच्चतर माध्यमिक पवई, हायर सेकेंडरी हथकुरी, कुंवरपुर, कृष्णगढ़, बनौली, सिमरिया, कल्दा, सुनवानी, टिकरिया, पुरैना एवं पड़रिया कला प्रमुख परीक्षा केंद्र रहे। ओलंपियाड परीक्षा के लिए विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों से कुल 6298 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था जिनमें से 88.4 प्रतिशत कुल 5566 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से परीक्षा में उत्साहपूर्वक सहभागिता की। परीक्षा का संचालन शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप से संपन्न हुआ। परीक्षा केंद्रों पर जिला शिक्षा केंद्र एवं जनपद शिक्षा केंद्र पवई की पर्यवेक्षण टीमों ने जाकर परीक्षा की निगरानी की और व्यवस्था का अवलोकन किया। परीक्षा की सफलता में जनशिक्षकों, प्राचार्यों, प्रधानाध्यापकों तथा शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। जन शिक्षा केंद्र स्तर पर चयनित विद्यार्थी अब आगामी जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में भाग लेंगे।

Created On :   19 Nov 2025 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story