Panna News: दंडवत होकर जनसुनवाई में पहुँचा किसान, जमीन पर अवैध कब्जे व धमकियों की शिकायत से हिल गया प्रशासन

दंडवत होकर जनसुनवाई में पहुँचा किसान, जमीन पर अवैध कब्जे व धमकियों की शिकायत से हिल गया प्रशासन
जिले मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई उस समय तनावपूर्ण हो गई जब पवई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नादन से आया एक किसान दंडवत होकर अधिकारियों के सामने पहुंचा और अपनी जमीन पर अवैध कब्जे की गुहार लगाई।

Panna News: जिले मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई उस समय तनावपूर्ण हो गई जब पवई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नादन से आया एक किसान दंडवत होकर अधिकारियों के सामने पहुंचा और अपनी जमीन पर अवैध कब्जे की गुहार लगाई। किसान उमा प्रसाद लोधी के दंडवत होते ही पूरा माहौल गंभीर हो गया और अधिकारी तुरंत मामले को सुनने में जुट गए।

किसान बोला साहब मेरी जमीन बचा लो

ग्राम नादन निवासी किसान उमा प्रसाद लोधी ने जनसुनवाई में बताया कि उसने वर्ष 1999 में ग्राम महाराजगंज तहसील रैपुरा में 50 बाई 100 फीट का भूखंड खरीदा था। यह जमीन ग्राम पंचायत नादन पटवारी हल्का नादन ककरन में स्थित है। किसान का आरोप है कि ग्राम महाराजगंज निवासी धर्मदास पिता डील्ली लोधी ने इस भूमि पर बलपूर्वक कब्जा कर मकान बना लिया और फर्जी हस्ताक्षर के माध्यम से खसरा, खतौनी में भी अपना नाम जुड़वा लिया। उमा प्रसाद ने बताया कि धर्मदास न केवल गाली-गलौज करता है बल्कि धमकाते हुए यह भी कहता है कि यह मकान उसे स्थानीय विधायक ने दिया है और उनके संरक्षण में वह बेखौफ है। किसान ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए और धमकी दी कि यदि उसने जमीन वापस लेने की कोशिश की तो वह परिवार सहित उसे खत्म कर देगा।

दंडवत देखकर चौंके अधिकारी, तुरंत सुनी शिकायत

किसान का आरोप सुनने से पहले ही उसका दंडवत होकर आने का तरीका अधिकारियों का ध्यान खींच चुका था। संयुक्त कलेक्टर कुशल सिंह गौतम ने उसे उठाया और भरोसा दिलाया कि उसकी शिकायत गंभीरता से ली जाएगी। संयुक्त कलेक्टर ने कहा कि आवेदन की पूरी जांच कराई जाएगी और यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो उचित कार्रवाई निश्चित की जाएगी। फिलहालए पूरे मामले की जांच शाहनगर एसडीएम को सौंपी गई है।

न्याय की आस में दंडवत हुआ किसान

किसान उमा प्रसाद का कहना है कि वर्षों से की जा रही शिकायतोंं के बावजूद जब उसे न्याय नहीं मिला तब वह मजबूर होकर दंडवत होकर जनसुनवाई में पहुंचा क्योंकि प्रशासन से अब उसी को आखिरी उम्मीद है।

Created On :   19 Nov 2025 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story