- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कुप्रबंधन के कारण आधा घंटे देरी से...
Panna News: कुप्रबंधन के कारण आधा घंटे देरी से शुरू हुई ओलंपियाड की परीक्षाएं, ज्यादातर प्राथमिक माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक रहे नदारद

Panna News: शासकीय स्कूल में अध्यनरत बच्चों की प्रतिभा सामने लाने के उद्देश्य से शासन हर वर्ष ओलंपियाड की परीक्षाएं आयोजित करता है। मंगलवार को संकुल स्तर ओलंपियाड परीक्षाओं का आयोजन किया गया। आयोजन का समय सुबह 11 बजे से दोपहर ०1 बजे तक था लेकिन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधन के कारण परीक्षाएं आधा घंटे देर से प्रारंभ हुई। इस दौरान आसपास की प्राथमिक माध्यमिक शालाओं से आए हजारों बच्चे विद्यालय प्रांगण में इधर से उधर भटकते रहे। शासकीय प्राथमिक शाला पगरी के बच्चों को दोपहर 11:45 बजे एसआईआर ड्यूटी में तैनात एक शिक्षक लेकर पहुंचा जबकि शासन का साफ.-साफ आदेश है कि एसआईआर ड्यूटी में लगे शिक्षकों को किसी भी अन्य गतिविधि में नहीं लगाया जाए।
हायर सेकेंडरी स्कूल में ओलंपियाड परीक्षाओं के आयोजन में अव्यवस्थाओं का आलम यह था कि सुबह 11 बजे तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा कक्षों में रोल नंबर चस्पा नहीं किए गए थे लगभग 11:30 बजे तक परीक्षा कक्ष में पर्यवेक्षक की ड्यूटी नहीं लग सकी थी। बच्चों के साथ आए अभिभावक इस दौरान विद्यालय प्रबंधन के कुप्रबंधन से खासे आक्रोश में दिखे। दूसरे स्कूल के एक शिक्षक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वह सोमवार शाम ०4 बजे ओलंपियाड परीक्षाओं की तैयारी और बैठक व्यवस्था के संबंध में सहयोग करने पहुंचे पर वहां एक शिक्षक के अलावा पूरे विद्यालय में कोई था ही नहीं, विभाग के द्वारा भी परीक्षाओं के सुचारू आयोजन हेतु मॉनिटरिंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी इसलिए शासकीय शिक्षक भी बेफ्रिकहोकर मनमाने ढंग से परीक्षाओं का आयोजन करवाते रहे हैं।
Created On :   19 Nov 2025 4:07 PM IST














